सीएसडी सहारा को जय प्रकाश गुप्ता ने दिलाई जीत

0
436

लखनऊ मैन ऑफ द मैच जय प्रकाश गुप्ता (नाबाद 92) की शानदार पारी से सीएसडी सहारा लखनऊ ने लेफ्टिनेंट कर्नल सुजीत कुमार नियोगी  अंडर-25 राज्य प्राइजमनी क्रिकेट प्रतियोगिता में एमसीए गोरखपुर को नौ विकेट से हराया।

सीएसडी सहारा गोमतीनगर के मैदान पर सीएसडी सहारा लखनऊ के खिलाफ एमसीए गोरखपुर पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.1 ओवर में 158 रन पर ऑलआउट हो गया। सलामी बल्लेबाज विवेक सिंह (76 रन, 85 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) व राजदीप यादव (33) ने पहले विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की।

लेफ्टिनेंट कर्नल सुजीत कुमार नियोगी अंडर-25 राज्य प्राइजमनी क्रिकेट
मैन ऑफ द मैच जय प्रकाश गुप्ता
मैन ऑफ द मैच जय प्रकाश गुप्ता

उनके अलावा अन्य बल्लेबाज चल नहीं सके। सीएसडी सहारा लखनऊ से शेखर यादव को चार विकेट और आफाक खान को तीन विकेट की सफलता मिली। जवाब में सीएसडी सहारा लखनऊ ने 25.1 ओवर में मात्र एक विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरुरी रनों का लक्ष्य पा लिया।

जय प्रकाश गुप्ता ने 77 गेंदों पर 13 चौके व एक छक्के से नाबाद 92 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अर्पित गोस्वामी ने नाबाद 31 और करन शुक्ला ने 30 रन जोड़े। मैन आफ द मैच जय प्रकाश गुप्ता चुने गए।

बाराबंकी की जीत में कप्तान सत्यम का आलराउंड कमाल
मैन ऑफ द मैच सत्यम अवस्थी

बाराबंकी ने सहारा स्टेट मैदान पर बहराईच को 56 रन से हराया।  बाराबंकी निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवर में 191 रन पर आलआउट हो गया। सलामी बल्लेबाज कप्तान सत्यम अवस्थी ने 36 गेंदों पर 10 चौके व एक छक्के से 52 रन बनाए।

ये भी पढ़े : सीएसडी सहारा की जीत में करन शुक्ला का अविजित शतक

आशुतोष मौर्या ने 30 रन और गुरवीर सिंह ने 26 रन  का योगदान किया। बहराईच से वत्सल सिंह को तीन विकेट, त्रिपुरेश मिश्रा और अमन पासवान को दो-दो विकेट की सफलता मिली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए बहराईच  33.3 ओवर में 135 रन ही बना सका।

सलामी बल्लेबाज निखिल श्रीवास्तव (23), वैभव  सिंह (32) और अमन पासवान (26) ही टिक कर खेल सके। बाराबंकी से अर्पित, सत्यम अवस्थी और पार्थ पटेल को  तीन-तीन विकेट की सफलता मिली। मैन ऑफ द मैच बाराबंकी के कप्तान सत्यम अवस्थी चुने गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here