बाराबंकी ने रोका सीएसडी सहारा लखनऊ की जीत का सिलसिला

0
268

लखनऊ। बाराबंकी की टीम ने लेफ्टिनेंट कर्नल सुजीत कुमार नियोगी अंडर-25 राज्य प्राइजमनी क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को मेजबान सीएसडी सहारा लखनऊ का जीत का सिलसिला रोक दिया। सहारा स्टेट मैदान पर खेले गए मैच में बाराबंकी ने चार विकेट से जीत दर्ज की।

लेफ्टिनेंट कर्नल सुजीत कुमार नियोगी अंडर-25 राज्य प्राइजमनी क्रिकेट प्रतियोगिता

सीएसडी सहारा  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट पर 235 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज जय प्रकाश गुप्ता ने 93 गेंदों पर 11 चौके व दो छक्के से 107 रन की शतकीय पारी खेली। उनका साथ देते हुए अर्पित गोस्वामी ने 61 गेंदों पर 3 चौके से 41 रन और करन शुक्ला ने 35 रन जोड़े।

मैन ऑफ द मैच आशुतोष मोर्या
मैन ऑफ द मैच आशुतोष मोर्या

बाराबंकी से आशुतोष मौर्या को तीन विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए बाराबंकी ने 32.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाकर जीत हासिल की। जीत में बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसमें कुलदीप चौहान  (46 रन, 40 गेंद, 4 चौके) ने सर्वश्रेष्ठ पारी खेली।

दूसरी ओर पार्थ पटेल ने 37, आशुतोष मौर्या व सूरज मिश्रा ने 33-33 रन, गुरवीर सिंह ने नाबाद 32 रन का योगदान किया। सीएसडी सहारा से अभिषेक गौड़ को 2 विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच हरफनमौला पारी खेलने वाले आशुतोष मोर्या बने।

गोरखपुर की जीत में विवेक सिंह का अर्धशतक
मैन ऑफ द मैच विवेक सिंह
मैन ऑफ द मैच विवेक सिंह

टूर्नामेंट के सीएसडी सहारा गोमतीनगर के मैदान पर खेले गए मैच में गोरखपुर ने मैन ऑफ द मैच विवेक सिंह (71) के अर्धशतक से बहराईच को सात विकेट से पराजित किया। बहराईच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 133 रन का स्कोर बनाया।

ये भी पढ़े : सीएसडी सहारा को जय प्रकाश गुप्ता ने दिलाई जीत

अमन अली (54 रन, 46 गेंद, 9 चौके) के अर्धशतक के साथ आकाश गोंड ने 28 और शाद अहमद ने 15 रन का योगदान किया। गोरखपुर से फुरकान सिद्दीकी व आकाश त्रिपाठी को 3-3 विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए गोरखपुर ने 23 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाकर मैच जीत लिया।

जीत में विवेक सिंह (71 रन, 75 गेंद, 8 चौके, दो छक्के) व राजदीप यादव  (49 रन, 48 गेंद, 6 चौके, एक छक्का) ने दमदार पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 113 रन की शतकीय साझेदारी की। बहराईच से अमन पासवान को दो विकेट मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here