लखनऊ। शिक्षा में अभिनवता एवं प्रायोगिकता लाने एवं सामाजिक दायित्वों के संदर्भ मे संस्थान के प्रति विश्वास स्थापित करने के उद्देश्य से सीएसआईआर-सीडीआरआई में एक छात्र अभिप्रेरणा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस-2022 के अवसर पर यह कार्यक्रम भवदीय इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च, अयोध्या (यूपी) के छात्रों एवं आचार्यों के साथ आयोजित किया गया तकि युवा छात्र औषधि अनुसंधान एवं खोज के विषय मे जागरुक और विज्ञान के क्षेत्र मे आजीविका के लिए प्रेरित हो।
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर सीडीआरआई में छात्र अभिप्रेरणा कार्यक्रम आयोजित
इस दौरान डॉ.संजीव यादव ने संस्थान की उपलब्धियों के बारे में चर्चा के साथ राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के आयोजन के उद्देश्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वर्ष 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के साथ ही देश के नीति निर्धारकों ने देश को वैज्ञानिक एवं औद्योगिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता को महसूस किया।
इसके बाद सीएसआईआर जैसे संगठन की स्थापना वर्ष 1942 में की। इसके बाद अनेक वैज्ञानिक संस्थानों ने देश को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान के क्रम में वर्ष 1998 में 11 मई को पोखरण में परमाणु परीक्षण से परमाणु शक्ति सम्पन्न बन देश ने प्रौद्योगिकी विकास का नया कीर्तिमान स्थापित किया।
ये भी पढ़े : डॉ.रितु त्रिवेदी ने प्राप्त किया महिलाओं के लिए राष्ट्रीय तकनीकी उत्कृष्टता पुरस्कार-2022
इसके पश्चात छात्रों एवं अध्यापकों ने संस्थान की उपलब्धियों की प्रदर्शनी का अवलोकन कर विभिन्न प्रयोगशालों का भ्रमण किया। फार्मास्युटिक्स डिवीजन मे डॉ प्रभात रंजन मिश्रा ने छात्रों से परिचर्चा करते हुए फार्मास्युटिक्स के क्षेत्र के बेसिक एवं एडवांस रिसर्च के बारे में बताया।
फार्माकोलॉजी डिवीजन में डॉ अनिल गायकवाड़ ने छात्रों और अध्यापकों के साथ बातचीत की और दवाओं की खोज और विकास के नए प्रतिमानों के बारे में जानकारी दी और छात्रों को विज्ञान में अपने करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। छात्रों एवं अध्यापकों ने शोध छात्रों से भी प्रयोगशाला मे व्यावहारिक कार्यप्रलाणी को भी नजदीक से जाना।
भवदीय इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च, अयोध्या (यूपी) के प्रोफेसर प्रेम प्रसाद ने सीएसआईआर-सीडीआरआई की निदेशक डॉ श्रीनिवास रेड्डी को ये अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया साथ ही सभी वैज्ञानिको एवं स्टाफ को इस प्रेरणास्पद कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।