लखनऊ। मैन ऑफद मैच कृतज्ञ सिंह (112) के नाबाद शतक और कृतुराज सिंह (89) व शौर्य सिंह (58) के अर्धशतकों से सीएएल ब्लू ने लेफ्टिनेंट कर्नल सुजीत कुमार नियोगी स्टेट अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में अलीगढ़ स्पोट्र्स एसोसिएशन को 72 रन से हराया।
लेफ्टिनेंट कर्नल सुजीत कुमार नियोगी स्टेट अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट
दूसरे मैच में हरदोई ने उन्नाव को 71 रन से पराजित किया। सीएसडी सहारा गोमतीनगर के मैदान पर सीएएल ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 299 रन का स्कोर बनाया।
टीम के सलामी बल्लेबाजों शौर्य सिंह (58 रन, 44 गेंद, 5 चौके, 4 छक्के) और कृतुराज सिंह (89 रन, 70 गेंद, 9 चौके, 5 छक्के) ने पहले विकेट के लिए 102 रन की शतकीय साझेदारी की। इसके बाद कृतज्ञ सिंह ने 86 गेंदों पर 11 चौके व 3 छक्के से नाबाद 112 रन की शतकीय पारी खेली।
ये भी पढ़े : बाराबंकी ने रोका सीएसडी सहारा लखनऊ की जीत का सिलसिला
सचिन मलिक ने 29 रन का योगदान किया। अलीगढ़ से अमित कुमार, आदिल अल्वी व माज अहमद को 1-1 विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अलीगढ़ की टीम 35.1 ओवर में 227 रन पर सिमट गयी।
टीम से डाल्टन सारस्वत ने 46, सकलैन हैदर ने 38 व विशाल चौधरी ने 34 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। सीएएल ब्लू से सत्यम पाण्डेय को तीन जबकि चंद्रेश कुमार व कृतज्ञ सिंह को दो-दो विकेट मिले।
हरदोई की 71 रन से जीत
टूर्नामेंट के सहारा स्टेट जानकीपुरम मैदान पर खेले गए मैच में हरदोई ने उन्नाव को 71 रन से पराजित किया। हरदोई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 164 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज ओजश (34), प्रथम बॉथम (35) और प्रवीण कुमार (24) ही टिक कर खेल सके।
उन्नाव से अर्पित कुशवाहा और स्पर्श गुप्ता ने दो-दो विकेट हासिल किए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हए उन्नाव की टीम 23.5 ओवर में 93 रन पर ऑल आउट हो गयी। अजीत कुमार ने सर्वाधिक 31 रन बनाए।
हरदोई से मैन ऑफद मैच मोहम्मद इस्माईल ने ने 7 ओवर में एक मेडन के साथ 23 रन देकर छह विकेट हासिल किए। ओजश को दो विकेट मिले।