भारत सरकार सीएमएस के 15 छात्रों को देगी चार-चार लाख की स्कॉलरशिप

0
123

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस के 15 मेधावी छात्रों को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा चार-चार लाख रुपये की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। इस प्रकार सीएमएस के इन सभी 15 मेधावी छात्रों को भारत सरकार द्वारा 60 लाख रूपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी।

भारत सरकार की स्कॉलरशिप अर्जित करने वाले सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस के 15 छात्रों में युवांश पाण्डेय, अनिकेत प्रताप सिंह, कृष दीक्षित, यशार्थ तिवारी, भाव्या मौर्या, अनन्त शुक्ला, निशि यादव, नक्षत्र विद्यार्थी, वाग्या शुक्ला, युविका पाण्डेय, आदित्य पाण्डेय, अलिश्बा, अनुश्री सिंह, पियूष चंदेरिया एवं इकरा फैजी शामिल हैं।

सीएमएस के इन मेधावी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के अलावा सीएमएस के शैक्षिक व प्रेरणादायी वातावरण को दिया है। सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने विद्यालय के इन होनहार छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य कामना की।

ये भी पढ़ें : सीएमएस के 64 वर्ष पुराने छात्र को डा. भारती गाँधी ने किया सम्मानित

सीएमएस छात्रों को यह स्कॉलरशिप विज्ञान विषय में उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु प्रदान की जायेगी, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक छात्र को पाँच वर्षों तक प्रतिवर्ष रु. 80,000/- अर्थात कुल चार लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।

इन मेधावी छात्रों ने इस वर्ष की आईएससी (कक्षा-12) बोर्ड परीक्षा-2024 में अपने मेधात्व का अभूतपूर्व परचम लहराते हुए पूरे देश में ‘टॉप वन परसेन्ट’ मेरिट सूची में स्थान अर्जित किया है ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here