मुन्नू दादा के बाद अब एलसीए की वर्षा ट्राफी की बारी

0
79

लखनऊ। लखनऊ की करीब 35 साल पुरानी लखनऊ क्रिकेट अकादमी खिलाड़ियों को तराशने और उन्हें बेहतर प्लेटफार्म देने के लिए न सिर्फ प्रशिक्षण दे रही बल्कि ताबड़-तोड़ प्रतियोगिताओं को आयोजन कर खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरने का भी काम कर रही है।

20 जुलाई से लखनऊ में युवा क्रिकेटर फिर दिखायेंगे जौहर

शुक्रवार को मुन्नू दादा चने वाले मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल के बाद अब लखनऊ क्रिकेट अकादमी 24वीं वर्षा ट्राफी अण्डर-16 और अण्डर-20 आयोजित करने जा रहीं जो कि 20 जुलाई से एलसीए चौक मैदान पर होगी। प्रतियोगिता के सभी मैच 30-30 ओवर के खेले जायेंगे।

प्रदेश के कई शहरों से इस प्रतियोगिता में युवा क्रिकेटर अपना जौहर दिखाते नजर आयेंगे। मेहमान टीमों के ठहरने के लिए लखनऊ क्रिकेट अकादमी हॉस्टल में व्यवस्था की गयी है। प्रतियोगिता लीग कम नाक आउट आधार पर खेली जायेगी। प्रतियोगिता में चुनी हुई आठ टीमों को जगह दी गयी है।

ये भी पढ़ें : लबीब रज़ा का हरफनमौला खेल, एलसीए ने जीती मुन्नु दादा ट्राफी

प्रतियोगिता में फाइनल सहित कुल 15 मैच खेले जायेंगे। प्रत्येक मैच में मैन ऑफद मैच दिया जायेगा। प्रत्येक मैच में शतक और पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार दिया जायेगा।

आयोजन सचिव अब्बास अली ने बताया कि प्रतियोगिता में इंट्री हिस्सा लेने के लिए इच्छुक टीमें एक से 10 जुलाई तक अकादमी के कार्यालय एलसीए अकादमी ठाकुरगंज, राधाग्राम से इंट्री फार्म ले सकतें हैं। प्रतियोगिता का कार्यक्रम 18 जुलाई को जारी किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here