लखनऊ। अर्जुन सिंह ने टाईब्रेक में बेहतर प्रदर्शन के सहारे लखनऊ जिला ओपन रैपिड चेस टूर्नामेंट में विजेता ट्राफी अपने नाम कर ली। टूर्नामेंट के अंतिम चक्र के बाद अमन अग्रवाल और अर्जुन सिंह दोनों के 4.5-4.5 अंक रहे लेकिन टाई ब्रेक में अर्जुन सिंह ने बाजी मार ली जबकि अमन अग्रवाल दूसरे स्थान पर रहे।
अंडर-15 आयु वर्ग में अथर्व रस्तोगी और बेस्ट फीमेल केटेगरी में तंजीम फातिमा चैंपियन
प्रिसीजन चैस अकादमी में रविवार को खेले गए टूर्नामेंट के अंतिम चक्र में पहले बोर्ड पर अमन अग्रवाल ने शिवम पाण्डेय के खिलाफ व डिफेन्स में ओपनिंग में शिवम् द्वारा चली गयी गलत चाल का फायदा उठाते हुए बाजी पर अपनी पकड़ बना ली और अंत में शिवम् को बाजी छोड़ने पर मजबूर कर पूरे अंक हासिल करते हुए 4.5 अंक जुटाए।
ये भी पढ़े : अक्षज मुंजल व शुभी गुप्ता राज्य अंडर-14 शतरंज में बने विजेता
दूसरे बोर्ड पर शनि कुमार सोनी और हाई कोर्ट डिस्पेंसरी के अर्जुन सिंह के बीच इरेगुलर ओपनिंग से खेल शुरू हुआ। अर्जुन सिंह ने शनि की क्वीन मारकर बाजी अपने हक़ में कर पूरा अंक हासिल किए और उनको भी 4.5 अंक हासिल हुए। दूसरी ओर अंडर-15 आयु वर्ग में लामार्ट कॉलेज के अथर्व रस्तोगी विजेता रहे जबकि बेस्ट फीमेल केटेगरी में तंजीम फातिमा विजेता रहीं।