अंडर-12 आयु वर्ग में इन पांच खिलाड़ियों ने हासिल की बढ़त

0
370

लखनऊ। लखनऊ के अथर्व थपलियाल, गजियाबाद के अनर्व निगम व आगरा के श्रेयश सिंह ने यू पी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित मेकिंग द ग्रैंड मास्टर्स ऑनलाइन शतरंज  प्रतियोगिता के दूसरे चरण में अंडर-12 बालक वर्ग के मुकाबलों में तीसरे दौर के मुकाबलों के बाद 3-3 अंक के साथ संयुक्त बढ़त बनाई।

मेकिंग द ग्रैंड मास्टर्स ऑनलाइन शतरंज  प्रतियोगिता : दूसरा चरण

दूसरी ओर अंडर 12 बालिका वर्ग में वाराणसी की शीर्ष वरीय ऐशानी पाठक और गोरखपुर की दीपांजलि श्रीवास्तव 3-3 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त पर हैं। अंडर-12 बालक वर्ग में लखनऊ के अथर्व थपलियाल ने दूसरे दौर में शीर्ष वरीय इंटरनेशनल रेटेड गोरखपुर के रक्षित शेखर को और तीसरे दौर में दूसरी वरीय इंटरनेशनल रेटेड प्रयागराज के हसनैन सिद्दीकी को पराजित किया।

इस टूर्नामेंट का शुभारंभ यूपी नॉन ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय दीप सिंह ने किया। उन्होंने शतरंज की प्रगति के लिए स्कूलों में शतरंज के कोचिंग कैंप और ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए यूपी नॉन ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़े : शतरंज प्रशंसकों के ऑनलाइन सुझाव, युवा सितारों ने बोर्ड पर चली चाले

मेकिंग द ग्रैंड मास्टर्स ऑनलाइन शतरंज  प्रतियोगिता के दूसरे चरण में अंडर-12 और अंडर-16 बालक व बालिका वर्ग के मुकाबले होंगे।

प्रतियोगिता के बाद सभी वर्गो से शीर्ष दो दो खिलाड़ियों को जून में 5 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण शिविर में जगह दी जाएगी। इस शिविर में ग्रैंडमास्टर व इंटरनेशनल मास्टर उनको खेल का तकनीकी ज्ञान और बारीकियों की जानकारी देकर उनके खेल में निखार लाने का प्रयास करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here