गोपाल कृष्ण व अनन्या टाईब्रेक के चलते बने चैंपियन

0
420

लखनऊ। गोपाल कृष्ण और अनन्या श्रीवास्तव ने मेकिंग द ग्रैंड मास्टर्स ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे चरण में क्रमश: अंडर-16 ओपन और अंडर-16 बालिका वर्ग के खिताब जीत लिए।

यू पी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में शुक्रवार को अंडर-16 ओपन आयु वर्ग के अंतिम चक्र में पहले बोर्ड पर गोपाल कृष्ण और रामानुज मिश्रा (दोनों 4 अंक) के बीच गुइको पिआनो ओपनिंग से खेल की शुरुआत हुई।

मेकिंग द ग्रैंड मास्टर्स ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता : दूसरा चरण

कड़े संघर्ष के बाद कोई नतीजा न निकलने पर दोनों खिलाड़ियों ने जोखिम से बचते हुए ड्रा पर सहमति जता दी।  इन दोनों को 4.5-4.5 अंक मिले। हालांकि टाई ब्रेक के चलते गोपाल कृष्ण विजेता बने और रामानुज मिश्रा को उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा।

ये भी पढ़े : अंडर-16 आयु वर्ग में पांच खिलाड़ियों को संयुक्त बढ़त

बालिका अंडर-16 वर्ग के अंतिम चक्र में पहले बोर्ड पर अनन्या श्रीवास्तव और दीपांजलि श्रीवास्तव के बीच क्वीन पान ओपनिंग में मुकाबला हुआ। इसमें दीपांजलि द्वारा की गयी एक बड़ी गलती के चलते अनन्या ने मात्र 10 चालों में जीत से पूरा अंक हासिल किया।

दूसरे बोर्ड पर तान्या वर्मा ने सान्वी शुक्ला मात्र 26 चालों में  मात दी। अनन्या और तान्या दोनों के 3.5-3.5 अंक रहे लेकिन टाई ब्रेक में अनन्या को विजेता और तान्या को उपविजेता घोषित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here