लखनऊ। पीएसी मध्य जोन के सुनील कुमार साहनी ने 72वीं यूपी पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता-2024 के पहले दिन 20 किमी.पुरुष साइकिलिंग में स्वर्ण पदक जीता।
वहीं लखनऊ जोन के इरफान पुरुष 800 मी.दौड़ में अव्वल रहे। उन्होंने 01:53.42 मिनट के समय के साथ नया कीर्तिमान बनाया। दूसरी ओर महिला 800 मी.दौड़ में आगरा जोन की मनोरमा ने 02:12.94 मिनट का समय निकालते हुए नए कीर्तिमान के साथ स्वर्ण पदक जीता।
72वीं यूपी पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता-2024
35वीं वाहिनी पीएसी महानगर लखनऊ स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद क्रीड़ा संकुल में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुजीत पाण्डेय (आईपीएस, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी यूपी लखनऊ) ने किया।
इस प्रतियोगिता में पीएसी पूर्वी जोन, पीएसी मध्य जोन, पीएसी पश्चिमी जोन, आगरा जोन, बरेली जोन, गोरखपुर जोन, कानपुर जोन, लखनऊ जोन, मेरठ जोन प्रयागराज जोन, वाराणसी जोन, रेडियो जोन सहित कुल 12 जोन के 634 पुरुष व 179 महिला सहित कुल 813 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
इस अवसर पर किरीट राठौड़ (आईपीएस आयोजन सचिव एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी लखनऊ अनुभाग/पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन, एवं सचिव यूपी पुलिस स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड बोर्ड) एवं अतुल शर्मा (सह आयोजन सचिव/सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ) ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
पहले दिन हुई स्पर्धाओं में पुरुष 20 किमी साइकिलिंग में पीएसी मध्य जोन के सुनील कुमार साहनी (36:17:09 मिनट) पहले, पीएसी पश्चिमी जोन के रवि कुमार ( 36:17:45 मिनट) दूसरे व पीएसी मध्य जोन के अभिजीत कुमार (36:17:76 मिनट) तीसरे स्थान पर रहे।
पुरुष 20 किमी वाक चाल में मेरठ जोन के वैभव (01:46:23 सेकेंड) पहले, विशांत (02:03:49 सेकेंड) दूसरे व वाराणसी जोन के मनोज यादव (02:27:18 सेकेंड) तीसरे स्थान पर रहे।
पुरुष 800 मी.दौड़ में लखनऊ जोन के इरफान ने 01:53.42 मिनट के समय के साथ नए कीर्तिमान के साथ स्वर्ण पदक जीता। लखनऊ जोन के सूरज यादव (01:55.02 मिनट) दूसरे व सुल्तान अहमद (वाराणसी जोन) 01:55.22 मिनट तीसरे स्थान पर रहे।
ये भी पढ़ें : यूपी टी-20 लीग : लखनऊ फाल्कन्स की पहली जीत में विप्रज निगम का पंजा
महिला 15 किमी साइकिलिंग में प्रयागराज जोन की अनीता मिश्रा (00:28:26.77 सेकेंड) पहले, गोरखपुर जोन की मायावती (00:33:19.25 सेकेंड) दूसरे व गोरखपुर जोन की संध्या रावत (00:35:12.69 सेकेंड) तीसरे स्थान पर रही।
महिला 800 मी.दौड़ में आगरा जोन की मनोरमा ने 02:12.94 मिनट के समय के साथ नया कीर्तिमान बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। लखनऊ जोन की स्नेहलता (02:22.39 मिनट) दूसरे व मेरठ जोन की शिवानी हुड्डा (02:35.96 मिनट) तीसरे स्थान पर रही।