लखनऊ। यूसीसी रेंजर्स ने यूनिटी प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का खिताब यूसीसी वुल्फ़पैक को तीन विकेट से हराकर जीत लिया। राजकीय इंटर कॉलेज मैदान लखनऊ में खेली गयी लीग के फ़ाइनल में यूसीसी रेंजर्स से शुभम ने 26 रन देकर हैट्रिक सहित 7 विकेट चटकाए।
इससे यूसीसी वुल्फ़पैक मात्र 97 रन पर आल आउट हो गयी। जवाब में यूसीसी रेंजर्स ने इस लक्ष्य को सात विकेट खो कर हासिल कर लिया।
इस लीग के पहले सेमीफ़ाइनल में यूसीसी रेंजर्स ने यूसीसी नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हराया। यूसीसी नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 148 रन का लक्ष्य यूसीसी रेंजर्स के सामने रखा । नाइट राइडर्स के के कप्तान आज़म ने शानदार 72 रन बनाए।
हालांकि यूसीसी रेंजर्स ने अंकित के नाबाद 64 रन के सहारे लक्ष्य को 12.3 ओवर में हासिल कर लिया। दूसरे सेमीफ़ाइनल में यूसीसी वुल्फ़पैक ने जेजे टाइगर को 3 विकेट से हराया। जेजे टाइगर ने शादाब की 52 रन की पारी से 109 रन बनाए। इस लक्ष्य को यूसीसी वुल्फ़पैक ने अमर की 44 रन की पारी से आसानी से हासिल कर लिया ।
टूर्नामेंट की विजेता ट्रॉफी मुख्य अतिथि पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने दी जिन्होंने यूपीएल सीज़न 3 के व्यवस्थापक दीपांकर तिवारी को भी सम्मानित किया। विशेष अतिथि पूर्व राज्य क्रिकेटर विष्णु कुमार तिवारी और पूर्व इंडिया ए क्रिकेटर प्रमोद शुक्ला ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
ये भी पढ़े : आगरा के संभव जैन बने राज्य स्तरीय ऑनलाइन ओपन शतरंज के चैंपियन
इस दौरान निशातगंज वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह रंजन, पूर्व पार्षद मोहम्मद ओवैस और इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आईजीसीएल) के संस्थापक अनुराग भदौरिया भी मौजूद रहे।
विजेता टीम को वैदिक प्रभात फ़ाउंडेशन की ओर से 12 हज़ार की पुरस्कार राशि और उपविजेता टीम को 6 हज़ार की पुरस्कार राशि मिली। लीग के मैन ऑफ द सीरीज़ और बेस्ट बॉलर शुभम उप्रेती को मुख्य प्रयोजक रोड मास्टर साइकिल की तरफ से एक साइकिल मिली। बेस्ट बैट्समेन अंकित दुबे और बेस्ट फील्डर फैज चुने गए।