शीतल बाग आश्रम जेहटा में गूंजी मां भवानी की स्तुतियां

0
74

लखनऊ। सिद्ध समाधि लीन प्यारे महाराज शीतल बाग, आश्रम, जेहटा, निकट अटल प्रेरणा स्थल में नौ दिवसीय नवरात्र पूजन अनुष्ठान की श्रृंखला में मंदिर परिसर में महासप्तमी पूजन हुआ। शाम को उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के पंजीकृत कलाकार भजन गायिका रिंकी सिंह व उनके साथी कलाकारों ने भव्य भजन संध्या हुई।

सिद्ध समाधि लीन श्री प्यारे जी महाराज शीतल बाग, आश्रम में हुआ माता का जागरण

शीतल बाग के जनसेवक राजाभाई के संयोजन में हुई भजन संध्या में कलाकारों ने एक बढ़कर एक शानदार भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय कर दिया। उन्होंने माता रानी के सुमधुर गीतों देवी मइया बइठो मेरे अंगना…, निमिया की डार…, कैसे आएंगे भगवान जैसे सुमधुर भजनों से श्रद्धालुओं को आनंदित कर दिया।

कलाकार व सह-गायक राहुल सोलंकी ने मेरे अंगना पधारो गणेश जी… भजन सुनाकर प्रशंसा पाई। ढोलक पर योगेश, कीबोर्ड पर रोहित कुमार, हारमोनियम पर राहुल व ऑक्टोपैड पर शैलेंद्र सिंह ने शानदार वाद्य संगत कर प्रभावित किया।

ये भी पढ़ें: रंगोत्सव में गूंजे राम कथा पर आधारित सोहर

इस दौरान शीतल बाग आश्रम के मुख्य पुजारी बाबा कमलेश और मुख्य श्रद्धालुओं में सीमा तिवारी, कांति अवस्थी, गायत्री, अर्जुन, श्रेयांश, पूजा, विनय तिवारी, सत्येंद्र सिंह पटेल, प्रमिला यादव, उमा शुक्ला, आलोक तिवारी व जंगलेश्वर के बच्चा भाई ने सहित अनेक श्रद्धालु ने शामिल होकर माता रानी जगदंबा का गुणगान किया।

जनसेवक राजा भाई ने बताया कि 11 अक्टूबर को सुबह 12 बजे कन्या पूजन – शाम 7 बजे – मां महागौरी का पूजन आरती होगी। 12 अक्टूबर को मां दुर्गा पूजन व सुहाग पूजन आरती सुबह 10 बजे से होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here