रिजर्वेशन नियम में बदलाव, अब 60 दिन पहले कर सकेंगे बुकिंग

0
104
साभार : गूगल

टिकटों की बुकिंग को लेकर रेलवे ने बदलाव किया है। टिकटों की बुकिंग 60 दिन पहले से होगी। पहले ये बुकिंग 120 दिन पहले होती थी। नया नियम एक नवंबर से लागू होगा।

@airnewsalerts

रेलवे ने जारी बयान में बताया कि, 1 नवंबर से एडवांस रिजर्व पीरिएड 60 दिनों (यात्रा के दिन को छोड़कर) का होगा और बुकिंग उसी के अनुसार की जाएगी।

120 दिनों की एडवांस रिजर्व पीरिएड के तहत 31 अक्टूबर तक की गई सभी बुकिंग कायम रहेंगी। बताते चलें कि 4 महीने पहले किए गए संभावित टिकट अक्सर रद्द हो जाते हैं। 2 महीने का अग्रिम आरक्षण रद्द ना होने की ज्यादा संभावना है। साथ ही इससे बड़ी संख्या में जरूरी आरक्षण से भी बचा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र में एक चरण व झारखंड में दो चरणों में चुनाव होंगे, नतीजे 23 नवंबर को

60 दिनों के एडवांस रिजर्व पीरिएड से इतर की गई बुकिंग को रद्द करने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही जिन ट्रेनों का एडवांस रिजर्व पीरिएड पहले ही कम है, उन पर भी इसका असर नहीं होगा।

ऐसी ट्रेनों में गोमती एक्सप्रेस और ताज एक्सप्रेस जैसी गाड़ियां हैं। इन ट्रेनों में वर्तमान में अग्रिम आरक्षण के लिए कम समय-सीमा पहले से ही लागू है। विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिन की सीमा के मामले में भी कोई बदलाव नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here