25वीं सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप-2024 के फाइनल मुकाबले शनिवार को 

0
54

गोरखपुर। केरल ए, आसाम ए, तमिलनाडु व केरल बी ने 25वीं सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप-2024 में आज सब जूनियर बालक सिंगल स्कल के सेमीफाइनल मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। दूसरी ओर सब जूनियर बालक कॉक्सलेस फोर्स में महाराष्ट्र की ए व बी टीम के साथ पंजाब व हरियाणा बी ने भी फाइनल के लिए स्थान सुरक्षित किया।

रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (आरएफआई) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन द्वारा रामगढ़ ताल में आयोजित चैंपियनशिप में शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। आज सभी वर्गो के सेमीफाइनल में शीर्ष दो स्थान पर रहने वाली टीमों को फाइनल का टिकट मिल गया जो कल स्वर्ण व रजत व कांस्य पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

आज अंडर-13 बालक डबल् स्कल् के पहले सेमीफाइनल में ओडिशा ने पहले व महाराष्ट्र बी ने दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में इंट्री की। इसी वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में हरियाणा पहले व आरएफआई डी ने दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहा।

सब जूनियर बालक सिंगल स्कल के पहले सेमीफाइनल में केरल ए पहले व आसाम ए दूसरे जबकि दूसरे सेमीफाइनल में तमिलनाडु पहले व केरल बी दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहे। सब जूनियर बालक कॉक्सलेस फोर्स के पहले सेमीफाइनल में महाराष्ट्र ए पहले व महाराष्ट्र बी दूसरे स्थान पर रहते हुए अगले दौर में पहुंचे। इसी वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में पंजाब पहले व हरियाणा बी दूसरे स्थान पर रहा।

अंडर-13 बालिका डबल स्कल के पहले सेमीफाइनल में पंजाब पहले व तेलंगाना ए दूसरे जबकि दूसरे सेमीफाइनल में केरल बी पहले व केरल ए दूसरे स्थान पर रहे।

सब जूनियर बालिका सिंगल स्कल् के पहले सेमीफाइनल में पंजाब ए पहले व हरियाणा दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में पहुंचे। दूसरे सेमीफाइनल में मणिपुर पहले व पंजाब बी दूसरे स्थान पर रहते हुए अगले राउंड में पहुंचे।

सब जूनियर बालक डबल्स स्कल के पहले सेमीफाइनल में ओडिशा ने पहले व हरियाणा ए ने दूसरे और दूसरे सेमीफाइनल में तेलंगाना ने पहले व मणिपुर ने दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल का टिकट हासिल किया।

सब जूनियर बालिका डबल स्कल के पहले सेमीफाइनल में केरल ने पहले, पंजाब ए ने दूसरे और दूसरे सेमीफाइनल मं पश्चिम बंगाल ए ने पहले व महाराष्ट्र ने दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

चैंपियनशिप में आज की मुख्य अतिथि रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष राजलक्ष्मी सिंह देव ने फाइनल में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन की अध्यक्ष रानी पक्षालिका सिंह (भाजपा विधायक), सचिव सुधीर शर्मा व आयोजन सचिव पुनीत कुमार भी मौजूद थे। चैंपियनशिप में शनिवार को फाइनल मुकाबलों की शुरुआत सुबह आठ बजे से होगी। सभी वर्गो में चार टीमों ने फाइनल का टिकट हासिल किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here