पठान और टाइगर 3 के बाद यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स का विस्तार फिल्म वॉर 2 से करने जा रहा है। जहां ऋतिक रोशन फिल्म में एजेंट कबीर की भूमिका में लौटेंगे, जूनियर एनटीआर इसके जरिए बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाले हैं।
अब खबर है कि ऋतिक और एनटीआर मिड दिसंबर में फिल्म के क्लाइमेक्स की शूटिंग करेंगे, जो 15 दिनों के लिए शेड्यूल है। रिपोर्ट के मुताबिक, वॉर 2 में हॉलीवुड के जाने-माने स्टंट निर्देशक स्पिरो रजाटोस की एंट्री हो चुकी है। वह फिल्म का भव्य क्लाइमेक्स डिजाइन करने वाले हैं। स्पिरो को वेनम, एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन और जवान जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
वॉर 2 के क्लाइमेक्स में एनटीआर और ऋतिक जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे। दोनों एक-दूजे के आमने-सामने होंगे। ऋतिक की इस एक्शन एडवेंचर फिल्म में एनटीआर खलनायक की भूमिका निभाने वाले हैं। इसमें कियारा आडवाणी मुख्य एक्ट्रेस होंगी। फिल्म की टीम में 11 एक्शन निर्देशकों को शामिल किया है।
ये भी पढ़े : 14 अगस्त 2025 को थिएटरों में रिलीज होगी वॉर 2, अयान मुखर्जी होंगे निर्देशक