मनीष रस्तोगी की घातक गेंदबाजी से महापौर एकादश विजयी

0
32

लखनऊ। नगर निगम क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन का मुकाबला लखनऊ महापौर एकादश और पत्रकार एकादश के बीच खेला गया जिसमें लखनऊ महापौर एकादश ने बहुत ही आसान से लक्ष्य को प्राप्त करते हुए पत्रकार एकादश को सात विकेट से हरा दिया।

पत्रकार एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में आठ विकेट खोकर 128 रन बनाये वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए महापौर एकादश की टीम ने 12.3 ओवर में 3 विकेट पर 129 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

जिसमें महापौर एकादश के मनीष रस्तोगी की घातक गेंदबाजी में 5 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके जिससे उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया तथा महापौर एकादश की ओर से अनुराग मिश्रा ने सबसे ज्यादा 39, शिवपाल सांवरिया 20, लव कुश के ताबड़ तोड़ 20, मुकेश सिंह 19 व सौरभ सिंह 8 रन बनाकर नाबाद रहे साथ-साथ महापौर एकादश की ओर से गेंदबाजी करते हुए सत्यदेव को 2, मयंक को 1, लव कुश को 1 विकेट मिला।

ये भी पढ़ें : नगर निगम एकादश की जीत में अनिल सिंह का कमाल

वही पत्रकार एकादश की ओर से विक्रम श्रीवास्तव ने सबसे ज्यादा २२ रन बनाए व चार ओवरों में 34 रन देकर २ विकेट और सुधीर तिवारी ने 1 विकेट झटका, विक्रम श्रीवास्तव का साथ कुछ हद तक अजय शर्मा ने 21 रन बनाकर दिया था अन्य खिलाड़ियों ने खासा साथ नहीं दिया वह दहाई का अंकड़ा पार करने में असमर्थ रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here