लखनऊ क्रिकेट अकादमी ने चौक हुसैनाबाद में खोली नई शाखा

0
48

लखनऊ। लखनऊ क्रिकेट अकादमी (एलसीए) करीब 36 सालों से लखनऊ में अपनी शाखाओ व क्लबों को क्रिकेट का प्रशिक्षण दे रही है। यहां से सैकड़ों प्रशिक्षित खिलाड़ी देश व प्रदेश टीम तक पहुंच चुके हैं।

पूर्व अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी ज्योति यादव किया उदघाटन

लखनऊ क्रिकेट अकादमी (एलसीए) हुसैनाबाद के निकट चौक नीबू बाग पावर हाउस के सामने बंधा रोड की ग्राउंड पर नया प्रशिक्षण सेंटर खोला है। मुख्य अतिथि देश के पूर्व अन्तराष्ट्रीय क्रिकेटर व यूपी रणजी टीम के कप्तान रहे ज्योति यादव किया,

अकादमी के मुखिया अरशी रजा ने बताया कि पुराने लखनऊ में चौक स्टेडियम के अलावा अन्य क्रिकेट ग्राउंड न होने से क्रिकेट का प्रशिक्षण लेने में खिलाड़ियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था,

चौक स्टेडियम से मात्र एक किलो मीटर की दूरी पर ये सेंटर है अब इस नये प्रशिक्षण केन्द्र पर जूनियर व सीनियर के मैच के अलावा क्रिकेट अभ्यास की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी,

अरशी रजा ने बताया कि हुसैनाबाद के निकट चौक नीबू बाग पावर हाउस के सामने बंधा रोड की ग्राउंड पर नया प्रशिक्षण केन्द्र को एलसीए चौक के नाम से जाना जायेगा।

उन्होंने क्रिकेट का प्रशिक्षण लेने वाले बच्चों के लिए खास इस मैदान को तैयार किया है, आज उदघाटन अवसर पर मंत्री मान, मोहसिन रज़ा,पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी अभिजीत सिन्हा, मोहम्मद आरिज,ज़फर अब्बास नकवी, विश्नु तिवारी, अमिर अफ़सर,हैदर रज़ा मो,शमीम मधुकर मोहन ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सैफ़ नकवी,डा,ताहिर आगा नदीम जाफरी, हसन वसीम, हुसैन रज़ा शेर अली डा,मेहदी हसन,डा आलिम हुसैन,डा नासिर नकवी राजेश काली,अली आगा,शानू काज्मी, इमरान नोमान राजेश कात्यान,सलमान नोमान तकी कौसर निहाल मीसम हसन दाऊद आगा, अरविंद कुशवाहा टिंकु अमर यादव शत्रुधन लाल रोहित पूर्व भारततीय अंडर 19, व रणजी खिलाड़ी जावेद अनवर,पूर्व रणजी खिलाड़ी अब्बास रज़ा,शब्बू कुरैशी,रातिन चकर्वती,आदि मौजूद थे

अकादमी द्वारा मुख्य अतिथि को शाल डाल कर उनका सम्मान किया साथ एक यादगार भी उनको भेट की गई मुख्य अतिथि द्वारा इस वर्ष अंडर 19 खेले आदित्या प्रजापति सी,के,नायडू,खेले एलसीए हास्टल के अमित जयसवाल कूच बिहार (अंडर 19) मुम्बई,शिवम सिंह अंडर 23 गोवा खेले सभी को पुरूस्कार दिए गए

लखनऊ क्रिकेट अकादमी (एलसीए) हुसैनाबाद के निकट चौक नीबू बाग पावर हाउस के सामने बंधा रोड की ग्राउंड पर नया प्रशिक्षण सेंटर खोल रही है।

अकादमी के मुखिया अरशी रजा ने बताया कि पुराने लखनऊ में चौक स्टेडियम के अलावा अन्य क्रिकेट ग्राउंड न होने से क्रिकेट का प्रशिक्षण लेने में खिलाड़ियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अब इस नये प्रशिक्षण केन्द्र पर जूनियर व सीनियर के मैच के अलावा क्रिकेट अभ्यास की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।

अरशी रजा ने बताया कि हुसैनाबाद के निकट चौक नीबू बाग पावर हाउस के सामने बंधा रोड की ग्राउंड पर नया प्रशिक्षण केन्द्र को एलसीए चौक के नाम से जाना जायेगा। उन्होंने क्रिकेट का प्रशिक्षण लेने वाले बच्चों के लिए खास इस मैदान को तैयार किया है। यह जानकारी एलसीए मैनेजर अब्बास ली ने प्रेस को दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here