काफी लंबे समय से फैंस ‘3 इडियट्स’ के दूसरे और ‘मुन्ना भाई’ के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। इन फिल्मों के सीक्वल पर अब विधु विनोद चोपड़ा ने चुप्पी तोड़ दी है।
एक बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वो ‘3 इडियट्स’ और ‘मुन्ना भाई 3’ की स्क्रिप्ट को लिख रहे हैं। लोगों ने इन फिल्मों का सीक्वल देखने के लिए काफी लंबा इंतजार किया है। उन्होंने यह भी कहा कि वो बच्चों के लिए फिल्म बनाना चाहते हैं। इन फिल्मों के अलावा वो एक हॉरर कॉमेडी फिल्म बनाने में भी दिलचस्पी दिखाई है।
‘3 इडियट्स’ की बात करें तो इसमें आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी सहित कई एक्टर्स लीड रोल में थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। वहीं दूसरी ओर ‘मुन्ना भाई’ में संजय दत्त को लीड रोल में देखा गया था।
दोनों ही फिल्मों का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था। दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर रही थीं। अब इन ब्लॉकबस्टर फिल्में के सीक्वल के लिए लोगों को कितना लंबा इंतजार करना पड़ेगा। इस बारे में विधु विनोद चोपड़ा ने कोई जानकारी नहीं दी है।
ये भी पढ़े : दे दे प्यार दे 2 सिनेमाघरों में 14 नवंबर 2025 को दस्तक देगी