छात्रों ने ज्ञान-विज्ञान व कलात्मक प्रतिभा का किया जोरदार प्रदर्शन

0
34

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर द्वितीय कैम्पस एवं अयोध्या रोड कैम्पस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पाँच दिवसीय इण्टरनेशनल स्पोर्टस, आर्टस एण्ड म्यूजिक प्रतियोगिता (सैम-2024) के दूसरे दिन

नेपाल, श्रीलंका एवं देश के विभिन्न राज्यों से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं के माध्यम से न सिर्फ अपने ज्ञान-विज्ञान व कलात्मक प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया

अपितु एक-दूसरे के साथ अपने विचारों को भी साझा करते हुए विभिन्न देशों की संस्कृति व सभ्यता से भी रूबरू हुए।सैम-2024 के अन्तर्गत प्रतियोगिताओं का सिलसिला आज जूनियर वर्ग की सैम क्विजर्स से हुआ।

प्रतियोगिता के प्रारम्भिक राउण्ड के उपरान्त 10 चयनित टीमों ने फाइनल राउण्ड में भाग लिया, जिसमें खेलकूद, कला व संगीत से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये। प्रतिभागी छात्रों ने बिजली की गति से प्रश्नों के जवाब देकर अपने ज्ञान-विज्ञान का जोरदार प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें : बच्चों की नैसर्गिक प्रतिभा को नये आयाम के साथ मिलेगी वैश्विक सोच 

आज आयोजित सैम कुजीन कानसर्स (फायरलेस कुकिंग) प्रतियोगिता भी अत्यन्त आकर्षक रही, जिसमें देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने ‘टेस्ट बड्स ऑन टूर – ए ब्लेंड ऑफ टू ग्लोबल कुजीन्स’ थीम पर खानपान की रुचि का प्रदर्शन किया।

इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों ने विभिन्न देशों के लोकप्रिय व्यंजन को तैयार कर बहुत ही रचनात्मक तरीके से उनका प्रस्तुतिकरण किया एवं साथ ही निर्णायक मण्डल द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब दिया।

सैम-2024 के अन्तर्गत प्रतियोगिताओं का दौर कल 21 दिसम्बर को भी जारी रहेगा। कल आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में सैम क्विजर्स (क्विज), सैम कान्क्लेव, सैम स्कल्पटर्स (3डी मॉडल मेकिंग), सैम मेलिफ्लुअस मार्शल्स (मार्शल आर्ट) आदि प्रमुख है।

खन्ना ने बताया कि सैम-2024 की प्रतियोगिताओं हेतु देश-विदेश के छात्रों में इतनी जिज्ञासा और रुचि देखने को मिल रही है कि निश्चित ही यह बच्चे एक दिन नई खोज करेंगे और मानवता के लिए एक नया इतिहास रचेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here