लखनऊ। नन्हे मुन्ने बच्चों ने द लर्निंग ट्री स्कूल, केशव नगर के वार्षिकोत्सव में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों का मन मोह लिया।
बच्चों के शैक्षिक, मानसिक, शारीरिक और सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित स्कूल के वार्षिकोत्सव के अवसर पर अपने नौनिहालों की रंगारंग प्रस्तुतियों को देखकर गदगद हो रहे अभिभावकों ने बच्चों का बार बार करतल ध्वनि से स्वागत किया।
बाल कलाकारों ने देशभक्ति, पर्यावरण और मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अकबर बीरबल के संवाद के अलावा सीमा पर तैनात सैनिकों से जुड़े मुद्दों पर अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को भावविभोर कर दिया।
श्री नागेश्वर सत्संग भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक कुलदीप अनुग्रह शुक्ल और प्रधानाचार्य रिचा सिंह के दिशा निर्देशन में उनकी सहायक शिक्षिकाओं ने अपने कौशल से भारत के भविष्य को उज्जवल बनाने में सक्रिय भूमिका का निर्वाह करने की झलक दिखाई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वेद व्रत वाजपेयी (राष्ट्रीय कवि), डॉ . जेपी मिश्र, बाल मनोचिकित्सक मनीषा मिश्रा और साहित्यकार एवं खेल संपादक राजेंद्र कात्यायन ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अपने विचार प्रस्तुत किए।प्रधानाचार्य रिचा सिंह ने इस आयोजन में शामिल हुए संभ्रांत नागरिकों, माताओं-बहनों एवं बाल गोपाल विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
ये भी पढ़ें : सीएमएस में ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेशन (एईडी) मशीन का प्रदर्शन