भारतीय मुक्केबाज सिमरनजीत और अनंत ने जीत से शुरू किया अभियान

0
268

नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाज सिमरनजीत कौर और अनंत चोपडे ने बुधवार को कजाकिस्तान के नूर-सुल्तान में शुरू हुए इलोर्डा कप के उद्घाटन संस्करण में पहले दौर में विपरीत अंदाज में मिली जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।

2018 में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली सिमरनजीत टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत के साथ खिताब की दावेदार बनी रहीं। उन्होंने महिलाओं के 60 किग्रा भार वर्ग के मुकाबले में स्थानीय मुक्केबाज इसचानोवा नाज़िम को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हराया।

इलोर्डा कप बाक्सिंग
Ananta Chopade poses with the coaches after his victory in the opening round of Elorda Cup in Kazakhstan on Wednesday, June 29, 2022

देश के लिए पहले बाउट में उतरे अनंत को हालांकि अपने मंगोलियाई विरोधी दोर्जन्याम्बु गनबोल्ड से कड़ी चुनौती मिली। भारतीय मुक्केबाज हालांकि पुरुषों की 54 किग्रा भार वर्ग के इस मुकाबले में रोमांचक लड़ाई के बाद 3-2 के अंतर से जीत हासिल करने में सफल रहे।

सिमरनजीत और अनंत अब अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मैचों में क्रमश: चीन की जू जिचुन और कजाकिस्तान के अल्टिनबेक नूरसुल्तान से भिड़ेंगे। इस बीच, तीन अन्य भारतीय मुक्केबाजों को हालांकि शुरुआती दौर के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

मोहम्मद एताश खान (60 किग्रा), कैशम जॉनसन सिंह (63.5 किग्रा) और मनजीत सिंह (+92 किग्रा) अपने-अपने कजाख विरोधियों- समचुक वासिली, बाजारबाई उलु मुखममेदसबीर और सपरबे नूरलान से 0-5 के  अंतर से हार गए।इस इवेंट में महिला वर्ग में भारत की दो टीमें हिस्सा ले रही हैं।

Simranjit Kaur poses with the coaches after her victory in the opening round of Elorda Cup in Kazakhstan on Wednesday, June 29, 2022
Simranjit Kaur poses with the coaches after her victory in the opening round of Elorda Cup in Kazakhstan on Wednesday, June 29, 2022

भारत ने इस इवेंट के लिए 12 पुरुषों सहित 33 सदस्यीय दल कजाकिस्तान भेजा है। भारत के अलावा, टूर्नामेंट में उज्बेकिस्तान, मेजबान कजाकिस्तान, क्यूबा, चीन और मंगोलिया जैसे मुक्केबाजी में मजबूत माने वाले देशों की उपस्थिति देखी जा रही है।

विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीत चुकीं सिमरनजीत, सोनिया लाठर और जमुना बोरो, 2021 युवा विश्व चैंपियन गीतिका और अल्फिया पठान के साथ महिला वर्ग में भारतीय चुनौती का नेतृत्व कर रही हैं।

ये भी पढ़े : लवलीना, निकहत सहित ये चार महिला मुक्केबाजी टीम में, राष्ट्रमंडल खेल-2022 में लेंगी हिस्सा

पुरुष वर्ग में मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन लक्ष्य चाहर और युवा विश्व चैम्पियन सचिन भारतीय दल में शामिल हैं। पहले दिन के दूसरे पहर में, दूसरी भारतीय महिला टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली एक अन्य भारतीय मुक्केबाज कीर्ति ( 60 किग्रा) में जापान की रिंका तनाका से भिड़ेंगी।

फाइनल मुकाबले चार जुलाई को खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के चैंपियन मुक्केबाज को 700 अमेरिकी डॉलर जबकि रजत और कांस्य पदक विजेताओं को क्रमश: 400 अमेरिकी डॉलर और 200 अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here