उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेल में बॉक्सिंग मुकाबले रोमांचक रहे, जहां देशभर के शीर्ष मुक्केबाजों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न भार वर्गों में हुए मुक्केबाज़ी मुकाबलों में खिलाड़ियों ने जबरदस्त ताकत और तकनीक का प्रदर्शन किया।
पुरुष वर्ग के मुकाबले
फ्लाई वेट (51 किग्रा) कैटेगरी में चंडीगढ़ के अंशुल पुनिया ने मणिपुर के चांगलेमबा सिंह को हराकर शानदार जीत दर्ज की। इसी भार वर्ग के दूसरे मुकाबले में सर्विसेज के मंदेंगबम जादूमणि ने हरियाणा के विकास पर जीत हासिल की।
फेदर वेट (57 किग्रा) में हिमाचल प्रदेश के आशीष कुमार ने मध्य प्रदेश के हिमांशु श्रीवास को मात दी। वहीं, लाइट वेल्टर वेट (63 किग्रा) वर्ग में सर्विसेज के वंशज ने दिल्ली के शशांक प्रधान को हराया। अनुभवी मुक्केबाज और असम के शिवा थापा ने महाराष्ट्र के हरिवंश तिवारी को हराकर अपने अनुभव का लोहा मनवाया।
लाइट मिडल वेट (71 किग्रा) में असम के अभिनव सैकिया ने दिल्ली के गगन को हराया, जबकि सर्विसेज के हितेश गुलिया ने हरियाणा के साहिल चौहान को मात देकर दमदार प्रदर्शन किया। लाइट हेवी वेट (80 किग्रा) में सर्विसेज के लक्ष्य चहर ने चंडीगढ़ के नितीश कुमार को हराकर जीत दर्ज की, जबकि उत्तराखंड के हिमांशु सोलंकी ने राजस्थान के पुष्पेंद्र सिंह को हराया।
हेवी वेट (92 किग्रा) में मध्य प्रदेश के पारस ने दिल्ली के सोहित द्राल को हराया। उत्तराखंड के कपिल पोखरिया ने हिमाचल प्रदेश के चेतन चौधरी को कड़ी टक्कर देते हुए जीत दर्ज की। सुपर हेवी वेट (+92 किग्रा) मुकाबलों में उत्तराखंड के नरेंद्र ने दिल्ली के विशाल कुमार को हराया, जबकि राजस्थान के तरुण शर्मा ने तेलंगाना के अब्दुल्ला जावेद जबरी को मात दी।
महिला वर्ग के मुकाबले
महिला फ्लाईवेट (50 किग्रा) कैटेगरी में हरियाणा की कल्पना ने मध्य प्रदेश की मलिका मोर को हराकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं, उत्तराखंड की निवेदिता कार्की ने चंडीगढ़ की रितिका को मात दी। बेंटम वेट (54 किग्रा) मुकाबले में उत्तर प्रदेश की सोनिया ने गुजरात की हेतल डामा को हराया, जबकि मध्य प्रदेश की दिव्या पवार ने असम की आईकॉन मिली को पराजित किया।
फेदर वेट (57 किग्रा) में सर्विसेज की साक्षी ने मध्य प्रदेश की माही लामा को हराया, जबकि हिमाचल प्रदेश की विनाक्षी धोता ने मणिपुर की सोवी जाजो को मात दी। लाइट वेट (60 किग्रा) मुकाबलों में सर्विसेज की जैस्मिन ने हिमाचल प्रदेश की मेनका देवी को हराकर दमदार प्रदर्शन किया। हरियाणा की मनीषा ने पंजाब की सिमरनजीत कौर बाठ को हराकर अपने राज्य के लिए स्वर्ण पदक जीता।
वेल्टर वेट (66 किग्रा) में असम की अंकुशिता बोरों ने नगालैंड की संजू को पराजित किया। वहीं, मिडलवेट (75 किग्रा) में ओलंपिक पदक विजेता असम की लवलीना बोरगोहेन ने नगालैंड की रेणु को हराकर अपने अंतरराष्ट्रीय अनुभव का शानदार प्रदर्शन किया। इस भार वर्ग में चंडीगढ़ की प्रांशु राठौर ने हिमाचल प्रदेश की एकता को हराया।
उत्साह और रोमांच से भरा दिन
38वें राष्ट्रीय खेल में मुक्केबाजी मुकाबले बेहद रोमांचक रहे, जहां युवा और अनुभवी खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कई राज्यों के मुक्केबाजों ने स्वर्ण पदक जीते, जिससे उनकी टीमों की स्थिति मजबूत हुई।
इस टूर्नामेंट से भारतीय मुक्केबाजी के भविष्य को एक नई दिशा मिल रही है, और ये खिलाड़ी आने वाले अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में देश का नाम रोशन करने के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें : मेघालय के विकास और एमपी की करिश्मा कैनो एक्सट्रीम स्लैलम में विजेता