38वें राष्ट्रीय खेल: फेंसिंग में सर्विसेज, हरियाणा और तमिलनाडु ने जीते स्वर्ण

0
66

उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेल के फेंसिंग मुकाबलों का समापन रोमांचक अंदाज में हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन पुरुषों की सेबर टीम, महिलाओं की एपे टीम और महिलाओं की फॉयल टीम के मुकाबले खेले गए। इन मुकाबलों में सर्विसेज , हरियाणा और तमिलनाडु की टीमों ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए।

पुरुषों की सेबर टीम: सर्विसेज ने महाराष्ट्र को हराया

पुरुषों की सेबर टीम स्पर्धा में आठ टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें से महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और सर्विसेज ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।

पहले सेमीफाइनल में महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर की टीम आमने-सामने हुई, जहां महाराष्ट्र ने 45-37 से जीत दर्ज की। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में पंजाब और सर्विसेज के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें सर्विसेज ने 45-41 से जीत हासिल की।

फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र और सर्विसेज के बीच जोरदार टक्कर हुई, लेकिन सर्विसेज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 45-37 से मुकाबला अपने नाम किया और स्वर्ण पदक जीत लिया।
पदक विजेता:
• स्वर्ण – सर्विसेज
• रजत – महाराष्ट्र
• कांस्य – जम्मू-कश्मीर और पंजाब

महिलाओं की एपे टीम: हरियाणा का दबदबा कायम

महिलाओं की एपे टीम प्रतियोगिता में आठ टीमों ने भाग लिया, जिनमें से हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और मणिपुर ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया।

सेमीफाइनल में हरियाणा ने पंजाब को 42-34 से मात दी, जबकि मणिपुर ने चंडीगढ़ को 45-27 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में हरियाणा और मणिपुर की टीमें भिड़ीं, जहां हरियाणा की फेंसिंग टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 45-30 से जीत दर्ज की और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
पदक विजेता:
• स्वर्ण – हरियाणा
• रजत – मणिपुर
• कांस्य – पंजाब और चंडीगढ़

महिलाओं की फॉयल टीम: तमिलनाडु ने दिखाया दम

महिलाओं की फॉयल टीम प्रतियोगिता में आठ टीमों ने हिस्सा लिया। क्वालीफायर मुकाबलों के बाद तमिलनाडु, मणिपुर, हरियाणा और छत्तीसगढ़ की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं।

ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड सरकार की पहल, खिलाड़ियों को मिली नई ऊर्जा

पहले सेमीफाइनल में तमिलनाडु ने मणिपुर को 45-31 से हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में हरियाणा ने छत्तीसगढ़ को 45-28 से मात दी। फाइनल में तमिलनाडु और हरियाणा की टीमें आमने-सामने हुईं, जहां तमिलनाडु ने 45-38 से शानदार जीत दर्ज की और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
पदक विजेता:
• स्वर्ण – तमिलनाडु
• रजत – हरियाणा
• कांस्य – मणिपुर और छत्तीसगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here