अक्षय कुमार की ‘भूत बंगला’ में अभिनेता जीशु सेनगुप्ता की एंट्री

0
46
@balajimotionpic

अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन पर हॉरर-कॉमेडी ‘भूत बंगला’ का ऐलान करके अपने प्रशंसकों को खुश किया था। अभिनेता द्वारा साझा पोस्टर को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। फिल्म के कलाकारों में तब्बू के शामिल होने से यह फिल्म और भी ज्यादा खास बन चुकी है।

फिल्म से जुड़ी नई जानकारियां सामने रही हैं। वहीं, अब इसमें एक और नए कलाकार की एंट्री हो गई है। प्रियदर्शन निर्देशित बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ में अभिनेता जीशु सेनगुप्ता के रूप में नया नाम जुड़ गया है। बालाजी टेलीफिल्म्स ने शनिवार को जीशु सेनगुप्ता के जन्मदिन पर यह ऐलान किया।

जीशु सेनगुप्ता पहले से ही स्टार-स्टडेड कलाकारों में शामिल हो गए हैं जिनमें अक्षय कुमार, परेश रावल , तब्बू, राजपाल यादव, मिथिला पालकर और वामीका गब्बी शामिल हैं। ‘भूत बंगला’ शोभा कपूर और एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स और कुमार के अपने प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स का प्रोडक्शन है।

फिल्म का सह-निर्माता फारा शेख और वेदांत बाली हैं। कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है, जबकि पटकथा रोहन शंकर, अभिलाष नायर और प्रियदर्शन ने तैयार की है। शंकर ने भूत बंगला के लिए संवाद भी लिखे हैं।

फिल्म के बारे में बात करते हुए प्रियदर्शन ने पिछले साल कहा था, ‘यह हॉरर-कॉमेडी स्पेस में एक नया चरण होगा। भूत बंगला पौराणिक कथाओं और काले जादू पर आधारित है। यह हमारे वेदों और यहां तक कि महाभारत से प्रेरित है, लेकिन काला जादू प्रमुख विषय है। यह एक मजेदार फिल्म है।’ साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया था कि उनकी फिल्म की कहानी महमूद की इसी नाम की फिल्म से कोई समानता नहीं है।

ये भी पढ़े : भूत बंगला डर और हंसी का डबल डोज, शूट शुरू, थिएटरों में 2 अप्रैल 2026 को दस्तक देगी

ये भी पढ़े : अक्षय की बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा, एक्टर की नई फिल्म का ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here