उत्तर प्रदेश एडवोकेट्स क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा होली मिलन, ईद मिलन एवं क्रिकेटर अधिवक्ता सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय राज गार्डन हाॅल में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता टी एन गुप्ता एवं यू पी बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन और सदस्य अखिलेश कुमार अवस्थी रहे।
अधिवक्ताओं के क्रिकेट में अपना बहुमूल्य योगदान देने के लिए सर्वश्री अशोक कुमार भोला , शरद तिवारी, राकेश मिश्रा, अजय सिंह, बाकर अब्बास आदिल, कुनाल यादव, आरिफुल हसन, माजिद सिद्दीकी, राजीव श्रीवास्तव एवं प्रशांत श्रीवास्तव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश एडवोकेट्स क्रिकेट एसोसिएशन के संस्थापक लोकेन्द्र कुमार गुप्ता, सह-संस्थापक अखिलेश जायसवाल, मुख्य संरक्षक साबिर अब्बास, अनुमेष मिश्रा , शिवपाल सांवरिया एवं संचालक सुमित गुप्ता उपस्थित रहे।
एसोसिएशन के संस्थापक लोकेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि यह एसोसिएशन उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं के क्रिकेट को बढ़ावा देने के साथ ही उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ियों के उत्थान हेतु कार्य करती रहेगी।
ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश बालक सब जूनियर हैंडबॉल टीम घोषित, कृष होंगे कप्तान