एशियाड-2022 के लिए लखनऊ में तैयारी करेंगी भारतीय महिला पहलवान

0
311
फाइल फोटो सोशल मीडिया
फाइल फोटो सोशल मीडिया

लखनऊ। एशियाड-2022 सहित अन्य अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भारतीय महिला पहलवान अपना परचम लहराने के लिए कड़ा पसीना बहाने के लिए तैयार है। इसके लिए सीनियर महिला राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षण शिविर आगामी 7 फरवरी से 31 मार्च तक साई लखनऊ के क्षेत्रीय केंद्र में आयोजित किया जाएगा।

48 महिला पहलवान सहित 10 कोच भी होंगे शामिल

साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत के अनुसार इस कैंप में 48 महिला पहलवान सहित 10 कोच भी शामिल होंगे। इसके साथ सहयोगी स्टॉफ भी होगा। यह खिलाड़ी साई सेंटर में बने स्टेट ऑफ द आर्ट एयर कंडीशनिंग कुश्ती हाल में संचालित होगा।

फाइल फोटो सोशल मीडिया
फाइल फोटो सोशल मीडिया

उन्होंने कहा कि इस कैंप के दौरान सभी आवश्यक कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा। इसमें सभी खिलाड़ियों को अपनी अनिवार्य कोरोना आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी। इसके साथ कैंप के दौरान भी एंटीजन टेस्ट किए जाएंगे।

साई लखनऊ में सीनियर महिला राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षण शिविर 7 फरवरी से 31 मार्च तक

वैसे पिछले साल कोरोना संक्रमण के मुश्किल हालात में भी कैंप के संचालन के बाद एक बार फिर कैंप की शुरुआत की जा रही है। बहरहाल महिला कुश्ती के कैंप के आयोजन का मकसद आगामी अंर्तराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए महिला पहलवानों की बेहतर तैयारी है लेकिन इसका मुख्य उद्देश्य इस साल सितंबर माह में होने वाले एशियन गेम्स है।

ये भी पढ़े : साई लखनऊ में एथलेटिक्स एनसीओई में भर्ती के लिए ट्रायल 9 व 10 फरवरी को

एशियन गेम्स का आयोजन 10 से 25 सितंबर तक चीन के हांगझोऊ में होगा। इस कैंप में ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और एशियाड व राष्ट्रमंडल खेल की पदक विजेता विनेश फोगाट सहित कई दिग्गज पहलवान शामिल होंगी।

बताते चले कि साई लखनऊ का सेंटर भारतीय महिला पहलवानों के लिए काफी लकी रहा है और यहीं से ट्रेनिंग करके महिला पहलवानों ने रियो ओलंपिक-2016, एशियाड-2018, कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 और अन्य अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक जीतकर भारत का परचम लहराया है।

कैंप में शामिल होने वाली खिलाड़ी इस प्रकार है:-

शिवानी, सिमरन, ममता, सीमा, पूजा गहलौत, स्वाति, शिवानी, अंकुश, अंजू, भाविका पटेल, रमन यादव, इंदू तोमर, मानषी, नीतू, अर्चना चौधरी, सोनाली, सरिता, गीता, भाग्यश्री, पूजा ढांडा, संगीता, रितु रानी, सृष्टि, मनीषा, निशा, जसप्रीत कौर, शाफ अली, प्रियंका, रितु मलिक, नैना, अनिता, निक्की, पिंकी, कुलविंदर कौर, अनुराधा, दिव्या काकरान, पूजा, बिपाशा, किरन, विनेश फोगाट, अंशू, संजू देवी, साक्षी मलिक, सोनम, पिंकी, भटेरी, हैनी कुमारी।

कोच व सहयोगी स्टाफ : जितेन्द्र यादव, रणधीर सिंह, साहिल शर्मा, शिक्षा, वीरेन्द्र सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, दक्षा त्यागी, जग रोशनी, शिवांगी, तनू कलसी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here