‘वेलकम टू द जंगल’ का ऐलान बड़े ही जोरों-शोरों से हुआ था. लेकिन जैसे ही फिल्म की शूटिंग पर ब्रेक लगा, हर तरफ फिल्म को लेकर तरह-तरह की अफवाह उड़ने लगीं.
ये सभी खबरें झूठी निकली और अब निर्देशक अहमद खान ने भी फिल्म को लेकर सफाई पेश की है. ‘वेलकम टू द जंगल’ को लेकर पैसों की तंगी की बढ़ती अटकलों के बीच अहमद खान ने फिल्म की देरी के पीछे के सही कारण के बारे में बात की.
उन्होंने बताया, “हम पहले ही दो लंबे शेड्यूल पूरे कर चुके हैं. हमें जून में कश्मीर में तीसरे लंबे शेड्यूल का शूट करना था. इससे हम फिल्म पूरी करने के करीब आ जाते. लेकिन फिर पहलगाम में आतंकी हमला हुआ और कश्मीर शेड्यूल को रद्द करना पड़ा.”
फिल्म को लेकर अपडेट देते हुए निर्देशक अहमद खान ने बताया कि टीम नई लोकेशन की तलाश में है. हम कुल्लू या हिमाचल प्रदेश में शूट कर सकते हैं. लेकिन कश्मीर वापसी संभव नहीं है. हमें किसी दूसरी जगह पर नए तरीके से शेड्यूल बनाना होगा. 36 स्टार्स की तारीखों को मैनेज करना कोई छोटा काम नहीं है. हम इस पर काम कर रहे हैं.”
उन्होंने सेट पर फाइनेंशियल क्राइसिस और पेमेंट्स न दिए जाने की खबरों के बारे में स्पष्ट किया, “मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. सभी फाइनेंशियल मामले प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला द्वारा संभाले जाते हैं.”
बीते दिनों अचानक खबर आई कि ‘वेलकम टू द जंगल’ का काम अटक गया है. मेकर्स फाइनेंशियल क्राइसिस से गुजर रहे हैं. ये भी कहा गया कि फिल्म की स्टारकास्ट के कुछ सितारों को उनकी पेमेंट्स नहीं मिली, जिसके चलते उन्होंने फिल्म छोड़ने का फैसला किया है.
ये भी पढ़े : Dhurandhar : 75% शूट पूरा, 1970-80 के दशक की जासूसी थ्रिलर में दिखेंगे रणवीर सिंह