बेंगलुरु में उमड़ा भारतीय राष्ट्रीय टीएसडी रैली चैंपियनशिप के दूसरे दौर का जुनून

0
81

बेंगलुरु: चिकमंगलूर में रोमांचक ओपनर के बाद, एफएमएससीआई इंडियन नेशनल टाइम स्पीड डिस्टेंस रैली चैंपियनशिप (आईएनटीएसडीआरसी) 2025 अब अपने दूसरे राउंड – रैली ऑफ बेंगलुरु, के लिए बेंगलुरु की ओर रुख कर रही है।

यह रैली विजयनगर ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स एसोसिएशन (वीएएसए) द्वारा एफएमएससीआई के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है और इसका प्रमोशन इंडिया मोटरस्पोर्ट्स द्वारा किया जा रहा है, जिसकी नेतृत्व बी.जी. सुधीन्द्र करते हैं। रैली ऑफ बेंगलुरु का आयोजन 21 और 22 जून को शक्ति हिल रिज़ॉर्ट्स, आरआर नगर, बेंगलुरु में होगा।

जेके टायर मोटरस्पोर्ट और वम्सी मर्ला स्पोर्ट्स फाउंडेशन के समर्थन से यह राउंड देशभर के रैली प्रतिभागियों के लिए रोमांच, रणनीतिक नेविगेशन और कड़ी प्रतिस्पर्धा से भरे एक सप्ताहांत का वादा करता है।

रैली ऑफ बेंगलुरु में विभिन्न प्रतिस्पर्धी श्रेणियों में मुकाबले होंगे, जिनमें शामिल हैं – आईएनटीएसडीआरसी-1 (ओवरऑल), आईएनटीएसडीआरसी-2, प्रो स्टॉक, महिला वर्ग, कपल (आईएनटीएसडीआरसी-सी), और कॉरपोरेट (आईएनटीएसडीआरसी-Corp) कैटेगरीज।

दो विशेष फॉर्मेट – स्टार ऑफ कर्नाटक (वीएएसए प्रो स्टॉक के लिए) और वीएएसए ओपन – इस इवेंट को और अधिक रोमांचक बनाएंगे, जिससे विभिन्न अनुभव स्तरों के प्रतिभागियों को भागीदारी का अवसर मिलेगा।

चूंकि हर राउंड का स्कोर स्वतंत्र होता है और किसी भी राउंड का कुल स्कोरिंग में योगदान नहीं होता, इसलिए हर क्वालिफायर अपने आप में निर्णायक बन जाता है।

फाइनल में जगह बनाने के लिए प्रतिभागियों को कम से कम दो राउंड्स में हिस्सा लेना अनिवार्य है, जिससे बेंगलुरु का राउंड रणनीतिक दृष्टि से बेहद अहम बन जाता है। इस आयोजन की मजबूती में स्वास्थ्य और कॉर्पोरेट भागीदारों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है।

प्रतिभागियों और दलों के लिए समग्र चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने हेतु नैनो हॉस्पिटल्स और ट्रूस्कैन डायग्नोस्टिक्स हेल्थकेयर पार्टनर के रूप में जुड़े हैं। कैफे पेट्रिकोर, ऑक्टेनपिट्स और जीगाबाइट इंक. (टेक्नोलॉजी पार्टनर) जैसे अग्रणी नाम इस रैली का समर्थन कर रहे हैं।

इस संस्करण में चुनौती और उत्सव का एक अनूठा संगम देखने को मिलेगा। देश की सबसे पुरानी मोटरस्पोर्ट संस्थाओं में से एक, वीएएसए इस साल अपनी 30वीं वर्षगांठ मना रहा है, जो संगठन की विरासत और गौरव को दर्शाता है।

वर्षों से, वीएएसए ने सुरक्षित रैली प्रथाओं को बढ़ावा दिया है, ग्रासरूट्स स्तर पर प्रतिभाओं को तैयार किया है, और दक्षिण भारत में मोटरस्पोर्ट ईकोसिस्टम को सशक्त बनाया है।

जैसे-जैसे प्रतियोगी बेंगलुरु के विविध भूभाग और जटिल नेविगेशन चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हो रहे हैं, आईएनटीएसडीआरसी 2025 का राउंड 2 निश्चित रूप से एक बेहद रोमांचक मुकाबला साबित होगा।

सटीक टाइमकीपिंग से लेकर पलों में लिए जाने वाले निर्णयों तक – अब निगाहें टिकी हैं इस गार्डन सिटी पर, जहां कोई एक रैलीस्ट अपनी छाप छोड़ने वाला है।

ये भी पढ़ें : रैली ऑफ चिकमंगलूर : आईएनटीएसडीआरसी-1 वर्ग में महेश्वरनएन ने लहराया परचम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here