आईसीपी रुपईडीहा में गूंजा योग और एकता का संदेश

2
105

रुपईडीहा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत लैंड पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने आईसीपी रुपईडीहा के कांफ्रेंस हॉल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में भारत एवं नेपाल से आए हुए योग विशेषज्ञ ने अपने विचार व्यक्त किये।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर गोष्ठी आयोजित

डॉ. सदानंद शर्मा जो की योगाचार्य के साथ साथ आयुर्वेदाचार्य भी हैं, ने अपने वक्तव्य में योग और ध्यान के महत्व पर प्रकाश डाला। नेपाल से आए डॉक्टर कृष्णा पांडे ने योगासन का शरीर पर प्रभाव पर अपने विचार रखें।

डॉक्टर प्रदीप कुमार, कस्टम सुपरिटेंडेंट राजीव पाण्डेय, एसएसबी के सहायक सेनानायक शिवम, नेपाल के सरदार अमरीक सिंह, पत्रकार मनीराम शर्मा, रुपईडीहा पत्रकार संघ के अध्यक्ष युवा पत्रकार संजय वर्मा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये.

इस गोष्ठी में नेपाल के फूड क्वॉरेंटाइन, कस्टम एवं भारत के कस्टम, इमीग्रेशन, प्लांट क्वॉरेंटाइन, एस.एस.बी के अधिकारी, पत्रकार, समाजसेवियों ने भाग लिया। गोष्टी के मुख्य अतिथि आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर उमाशंकर वैश्य ने अपने संबोधन में पतंजलि द्वारा योग को एक नई दशा और दिशा देने पर पतंजलि की सराहना की।

इस गोष्ठी के संयोजक लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मैनेजर सुधीर शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा योग को विश्व पटल पर लेन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष रूप से तैयार की गई टी शर्ट का लोकार्पण किया। जैसे ही लोकार्पण हुआ पूरा हॉल करतल ध्वनि से गूंज उठा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में राम निरंजन, पुष्कर राय, अरुणय रमण, देवांश सिंह और ओमपाल सिंह का विशेष सहयोग रहा।

ये भी पढ़ें : रुपईडीहा में नृत्य एवं गायन की कार्यशाला आयोजित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here