बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर चर्चा में हैं। इस समय वो पुणे में मौजूद नैशनल डिफेंस अकैडमी में ‘बॉर्डर 2’ के तीसरे शेड्यूल की शूटिंग कर रहे हैं।
उनका एक नया वीडियो आया है जिसे वरुण ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें युवा फौजियों के साथ वो पुश-अप्स करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में अभिनेता सेट पर मौजूद कई आर्मी कैडेट्स से घिरे हुए दिखाई दे रहे हैं।
https://www.instagram.com/reel/DLPJEFnsxGO/
वरुण धवन के साथ वहां मौजूद सभी फौजी जमीन पर पुश-अप्स चैलेंज करते दिख रहे हैं। वरुण ने चैलेंज पूरा किया और उनके साथ पूरे जोश में पुश अप्स करते दिखे इंडियन आर्मी के जवान। इसके बाद वरुण ने कुछ कैडेट्स को गले भी लगाया और बाद में उनसे बातचीत भी की।
कैप्शन में वरुण ने लिखा, ‘बॉर्डर 2… हमारे सारे यंग कैडेट्स के साथ चैलेंज। कुछ फैन्स ने कहा- आप पर हमें गर्व है, आपको आर्मी लुक में देखने का बेसब्री से इंतजार है।
वहीं कुछ ने कहा है- आप बीएसएफ के जवान लग रहे हैं। बता दें कि पिछले हफ़्ते मेकर्स ने एक्टर्स के साथ मिलकर एक ग्रुप फोटो शेयर की थी, जिसमें फिल्म के बारे में अपडेट दिया गया था। इस दौरान खबर आई कि इस वॉर फिल्म का तीसरा शेड्यूल पुणे में शुरू हो रहा है, जिसमें सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी नज़र आएंगे।
बताते चलें कि ‘बॉर्डर 2’ जेपी दत्ता की 1997 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ की सीक्वल है। इसमें सनी देओल लीड रोल में होंगे।
इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले 2019 में आई अक्षय कुमार की ‘केसरी’ का निर्देशन किया था। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता की ये फिल्म ‘बॉर्डर 2’ अगले साल 23 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है।
ये भी पढ़े : Border 2 : दिलजीत-अहान के साथ ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग एनडीए पुणे में शुरू