42 वें राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पश्चिम बंगाल ने 23 स्वर्ण, 10 रजत और 6 काँस्य के साथ चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। जबकि 10 स्वर्ण, 10 रजत और 13 काँस्य के साथ उत्तर प्रदेश उपविजेता रहा और 9 स्वर्ण के साथ असम तृतीय स्थान पर रहा।
चैंपियनशिप के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने विजेताओं को मैडल देकर उनका प्रोत्साहन किया और कहा कि आगामी 2036 के ओलिंपिक आयोजन को सफल बनाने के लिए हम सब तैयार हैं और हम आशा करते हैं कि 2036 ओलंपिक में भारत का शानदार प्रदर्शन रहेगा।
उन्होंने ये भी कहा की ताइक्वांडो को प्रत्येक महिलाओं को खेलना चाहिए, क्योंकि ये न सिर्फ खेल है, बल्कि आत्मरक्षा की कला भी है। इसी दौरान ग्रैंड मास्टर जिमी आर जगतियानी ने स्वलिखित ताइक्वांडो बुक मुख्य अतिथि को सप्रेम भेंट की।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में ग्रैंड मास्टर महेंद्र मोहन जयसवाल (अध्यक्ष – मध्यस्थता बोर्ड), जीएम मनोज त्यागी (वीपी, टीएफआई), जीएम पीटर जगतियानी (तकनीकी अध्यक्ष, टीएफआई), जीएम रूप कमल नंदी, ग्रैंड मास्टर गौरव सिंह चौहान (अध्यक्ष, पब्लिसिटी विंग), संयोगिता सिंह चौहान, मास्टर देवेंद्र, मास्टर मनोज वर्मा, मास्टर राजेश कु सिंह और आयोजक सचिव और राहुल धीमान विशेष सहयोग किया।
ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप : असम और उत्तराखंड के खिलाड़ियों का दबदबा