नितेश तिवारी की रामायण इस टाइम की सबसे चर्चित फिल्म है। इस फिल्म में रणबीर कपूर राम के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में सनी देओल, साउथ सुपरस्टार यश, रवि दुबे, शीबा चड्ढा, अरुण गोविल, लारा दत्ता जैसे कई एक्टर्स नजर आने वाले हैं।
लंबे समय से चल रही फिल्म के पहले पार्ट की शूटिंग अब खत्म हो चुकी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें फिल्म की स्टारकास्ट को डायरेक्टर और क्रू के साथ देखा जा सकता है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फिल्म के पहले पार्ट की शूटिंग खत्म होने के बाद डायरेक्टर नितेश तिवारी एक इमोशनल स्पीच देते हैं।
बाद में रणबीर कपूर भी माइक लेकर फिल्म की टीम और क्रू मेंबर को उनकी मेहनत के लिए शुक्रिया करते नजर आ रहे हैं। अंत में केक कटिंग सेरेमनी होती है और राम बनने वाले रणबीर अपने छोटे भाई रवि दुबे को गले लगा लेते हैं।
नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर को राम और साई पल्लवी सीता के किरदार में नजर आएंगी। इनके अलावा इस फिल्म में रवि दुबे लक्ष्मण, सनी देओल हनुमान, यश रावण, लारा दत्ता कैकेयी, शीबा चड्ढा मंथरा और अरुण गोविल राजा दशरथ के किरदार में नजर आएंगे।
https://www.instagram.com/reel/DLjXIKBqCfB/
फिल्म के पहले पार्ट की शूटिंग अब खत्म हो चुकी है। ये फिल्म अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी। जल्द फिल्म की पहली झलक आने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े : सिनेमाघरों में दो पार्ट में दस्तक देगी नितेश तिवारी निर्देशित रामायण