25 साल पुराना रिश्ता निभाने फिर आ रही हूं…” -तुलसी की वापसी, फैंस भावुक

0
114
SCREEN (@ieentertainment)

छोटे पर्दे पर एकता कपूर का टीवी की दुनिया का सबसे फेमस डेली सोप ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फिर से लौट रहा है। इस शो को लेकर लंबे अरसे से चर्चा हो रही थी।

शूटिंग से लेकर इसके प्रीमियर को लेकर भी तरह-तरह की खबरें सामने आ रही थीं। स्मृति ईरानी के इसका हिस्सा होने पर भी तमाम अपडेट्स वायरल हो रहे थे। मगर अब सब पर फुल स्टॉप लगाते हुए मेकर्स ने इसका प्रोमो जारी कर दिया है। साथ ही तारीख और समय भी बता दिया है।

2000 से 2008 तक स्टार प्लस पर राज कर चुके ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ शो में तुलसी और मिहिर फिर साथ दिखाई देंगे। पहले ये सीरियल जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू होने जा रहा था। लेकिन एकता कपूर को कुछ चीजें परफेक्ट चाहिए थीं, इसलिए अमर उपाध्याय ने बताया था कि इसको आने में देरी हो सकती है।

तुलसी फिर लौटेगी आपके घर, 29 जुलाई से स्टार प्लस पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’

शो की पहली झलक में जहां तुलसी के रोल में स्मृति ईरानी दिखाई दे रही हैं। वह वही 25 साल पुरानी वाली वाइब दे रही हैं। तुलसी के पौधे में जल चढ़ाते हुए कह रही हैं कि वह टीवी पर जरूर आएंगी क्योंकि उनका दर्शकों के साथ 25 साल का रिश्ता जो है। ‘वक्त आ गया है आपसे फिर मिलने का।’

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ आप अब 29 जुलाई से रात 10.30 बजे स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार पर घर बैठे आराम से देख सकेंगे।

इसके अनाउंसमेंट के बाद तो फैंस के रोंगटे खड़े हो गए। एक यूजर ने लिखा, ‘ये तो ओरिजनल टाइम स्लॉट है, जिस पर पहले ये शो आया करता था।’ एक ने लिखा, ‘रोंगटे खड़े हो गए।’ एक यूजर ने लिखा, ‘ये शो प्राइम टाइम 8 से 8.30 डिजर्व करता है।’ एक ने लिखा, ‘बहुत लेट टाइम स्लॉट है। सब सो जाते हैं।’

ये भी पढ़े : Dhurandhar : रणवीर सिंह सीक्रेट एजेंट के रोल में, 5 दिसंबर को होगी रिलीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here