बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपनी पिछली फिल्म ‘सिकंदर’ से ऑडियंस को निराश करने के बाद अब दमदार वापसी की तैयारी में लग गए हैं। एक्टर ने हाल में ही अपनी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का ऐलान किया था।
अब फिल्म की शूटिंग शुरू करने की तैयारी में लग गए हैं। फिल्म की शूटिंग से जुड़ी ताजा जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू होने जा रही है। पिछले कुछ महीनों से सलमान इसी फिल्म के लिए अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे थे। अब वो एक्शन अवतार में आने के लिए तैयार हैं।
अपूर्वा लाखिया निर्देशित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’, 2020 में भारत-चीन के बीच गलवान घाटी में हुए टकराव पर आधारित होगी। यह एक वॉर ड्रामा फिल्म होगी और इसकी शूटिंग अगस्त की शुरुआत से शुरू हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, शूटिंग का पहला हिस्सा मुंबई में होगा, जिसके बाद टीम लद्दाख रवाना होगी।
मुंबई के मेहबूब स्टूडियो में फिल्म का एक बड़ा सेट तैयार किया जा रहा है, जो जुलाई के आखिर तक बनकर तैयार हो जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, “मेहबूब स्टूडियो का शेड्यूल काफी अहम है क्योंकि फिल्म के शुरुआती सीन और सलमान के किरदार की पहचान यही से शुरू होगी। सेट का टेक्सचर, आर्ट और प्रोडक्शन डिजाइन बिलकुल असली गलवान जैसा दिखाने की कोशिश की जा रही है।”
शुरू का हिस्सा मुंबई में शूट होगा और फिर कई एक्शन सीन के लिए सलमान खान अपनी टीम के साथ लद्दाख के लिए रवाना होंगे। सलमान मई से ही अपने रोल की तैयारी कर रहे हैं।
उन्हें फिजिकली बहुत मेहनत करनी पड़ रही है, क्योंकि लद्दाख के शेड्यूल में रियल कॉम्बैट सीन्स, ट्रेनिंग और दौड़-भाग शामिल है। ऐसे में ये उनके लिए काफी थका देने वाला अनुभव होने वाला है।
सलमान ने हालिया इंटरव्यू में बताया, “ये रोल फिजिकली काफी टफ है। हर साल, हर महीने, हर दिन के साथ ये और मुश्किल हो जाता है।
पहले मैं एक-दो हफ्ते में फिट हो जाता था, लेकिन इस बार दौड़ना, किक करना, पंच मारना सबकुछ करना पड़ रहा है।” ‘बैटल ऑफ गलवान’ की रिलीज डेट फिलहाल मई 2026 बताई जा रही है, मेकर्स की ओर से आधिकारिक घोषणा करना अभी बाकी है।
ये भी पढ़े : अपूर्वा लाखिया के साथ सलमान की अगली फिल्म : एक रोमांचक आर्मी थ्रिलर
ये भी पढ़े : ‘गलवान’ में सलमान खान का दमदार अवतार, मोशन पोस्टर ने मचाया तहलका
ये भी पढ़े : सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ में चित्रांगदा सिंह की एंट्री