लखनऊ। एक्सीलिया स्कूल के 11वीं के छात्र हर्षवर्धन ने वाराणसी में आयोजित सीबीएसई ईस्ट जोन क्रिकेट चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है।
प्रदर्शन के आधार पर हर्षवर्धन का चयन सीबीएसई की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है। जहां वह 19 वर्ष से कम आयु के लड़कों की टीम में ईस्ट जोन की ओर से भाग लेंगे।
हर्षवर्धन का चयन लगभग 1200 प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा में हुआ है। वाराणसी में सीबीएसई ईस्ट जोन क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन 25 जुलाई से 28 जुलाई के बीच किया गया था।
हर्षवर्धन जहां उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत शीर्ष 16 खिलाड़ियों में स्थान बनाने में कामयाब हुए, वहीं उन्हें सीबीएसई की ईस्ट जोन की टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है।
हर्षवर्धन की उपलब्धि के लिए एक्सीलिया स्कूल की प्रधानाचार्या मीनू श्रीवास्तव और प्रबंधन ने उन्हें अनेक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि हर्षवर्धन की सफलता पर हम सभी गौरवान्वित हैं और उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना करते हैं।
ये भी पढ़ें : मोहन बागान ने डर्बी में दिखाई ताकत, मोहम्मडन स्पोर्टिंग को किया निराश