कारागारों में विकास की बयार: गाजियाबाद व मेरठ में नवाचारों की शुरुआत

0
35

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद एवं मेरठ जिला कारागारों में दो दिवसीय विभिन्न विकासात्मक एवं पुनर्वास संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन व निरीक्षण किया गया।

रविवार को जिला कारागार, गाजियाबाद में कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान द्वारा सौंदर्यीकृत द्वार एवं पुस्तकालय का लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर महानिदेशक कारागार पीसी मीना (आईपीएस), उप महानिरीक्षक सुभाष चंद्र शाक्य, पुलिस आयुक्त गाजियाबाद जे. रविन्द्र गौड़ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बंदियों द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं कौशल विकास कार्यक्रमों का अवलोकन किया गया।

वहीं सोमवार को महानिदेशक कारागार पीसी मीना द्वारा जिला कारागार, मेरठ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ओपन जिम का उद्घाटन, चिकित्सालय, महिला अहाता, पाकशाला, हाई सिक्योरिटी बैरक एवं फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया।

बंदियों को फल वितरित किए गए तथा समस्याओं की जानकारी लेकर समाधान हेतु निर्देश दिए गए। फैक्ट्री में बंदियों द्वारा पैंट व प्लाजो तैयार किए जा रहे थे, जबकि महिला बैरक में भोजन की गुणवत्ता भी संतोषजनक पाई गई।

दोनों अवसरों पर बंदियों के पुनर्वास, शिक्षा, स्वास्थ्य, एवं कौशल विकास को प्राथमिकता देते हुए उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में सराहनीय प्रयास किए गए।

ये भी पढ़ें : महानिदेशक कारागार ने किया जिला कारागार एटा का औचक निरीक्षण

ये भी पढ़ें : अयोध्या में अग्निवीर भर्ती रैली को ब्रिगेडियर स्वर्ण सिंह दिखाएंगे हरी झंडी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here