एनसीसी शिविर का ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव ने किया निरीक्षण

0
227

लखनऊ : लखनऊ मुख्यालय के अंतर्गत 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में कैंप कमांडेंट कर्नल (डॉ) दिनेश कुमार पाठक तथा प्रशासनिक अधिकारी मेजर दिव्या शर्मा के नेतृत्व में

दो एमटी बटालियन एएमसी सेंटर एंड कॉलेज में चल रहे 10 दिवसीय शिविर में लखनऊ ग्रुप एनसीसी मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गयाI

उनके आगमन पर सर्वप्रथम बालिका कैडेटों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया I तत्पश्चात ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव ने शिविर में चल रहे प्रशिक्षण, ट्रेनिंग एरिया, लिविंग एरिया, चिकित्सकीय व्यवस्था, कुक हाउस का अवलोकन किया I कैंप प्रशिक्षण अधिकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी ने कैंप की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत कीI

कैडेटों को संबोधित करते हुए ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव ने कहा कि एनसीसी का उद्देश्य युवाओं को अच्छा नागरिक बनाना है I कैंप में चल रहे प्रशिक्षण की सराहना करते हुए ब्रिगेडियर श्रीवास्तव ने कैडेटों को सदैव दृढ़ संकल्प के साथ सकारात्मक दृष्टिकोण से अपने लक्ष्य पर केंद्रित होकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया I

थल सैनिक कैंप में तृतीय स्थान पाने वाले कैडेट सम्मानित

इस दौरान ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव ने बरेली में आयोजित थल सैनिक कैंप में उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में लखनऊ मुख्यालय की टीम के कैडेटों को सम्मानित किया जिन्होंने प्रदेश स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

कैंप कमांडेंट कर्नल (डॉ.) दिनेश कुमार पाठक ने ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप लखनऊ ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव को धन्यवाद ज्ञापित कियाI तत्पश्चात एनसीसी गान, राष्ट्र गान तथा भारत माता की जय के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआI

ये भी पढ़ें : एनसीसी गर्ल्स बटालियन का कैंप लखनऊ कैंट में शुरू, 600 कैडेट्स शामिल

ये भी पढ़े : अग्निवीर भर्ती रैली: अयोध्या पहले दिन 821 अभ्यर्थियों ने दी फिटनेस परीक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here