वॉर 2 की रिलीज से पहले हैदराबाद में ऋतिक और जूनियर एनटीआर का जलवा

0
79
@SitharaEnts

फिल्म ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्क्रीन पर आमने-सामने दिखाई देंगे। यह जूनियर एनटीआर की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। अब जब फिल्म की रिलीज डेट एकदम करीब है, मेकर्स ने इसका व्यापक स्तर पर प्रचार शुरू कर दिया है।

रविवार को हैदराबाद में भव्य इवेंट आयोजित हुआ। इसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को एक ही मंच पर देखा गया। साथ में फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी भी नजर आए। यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है।

हैदराबाद में आयोजित फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में निर्देशक अयान मुखर्जी भी नजर आए। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ उन्होंने भी मंच पर पोज दिए। जूनियर एनटीआर ने यशराज फिल्म्स और निर्माता आदित्य चोपड़ा का आभार जताया। इसके अलावा उन्होंने अयान मुखर्जी का भी शुक्रिया अदा किया।

जूनियर एनटीआर ने कहा, ‘मुझे यह फिल्म करने का आत्मविश्वास देने के लिए आदि चोपड़ा सर का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। निर्देशक अयान मुखर्जी का भी शुक्रगुजार हूं। इस देश में अयान मुखर्जी के अलावा ‘वॉर 2’ बनाने वाला कोई और निर्देशक नहीं होता!

अयान मुखर्जी ही एकमात्र विकल्प थे और उन्हें हमारे समय की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक, ‘वॉर 2’ के निर्देशन के लिए याद किया जाएगा। इस फिल्म को शानदार बनाने के लिए उन्होंने कितनी ही रातें बिना सोए बिताई हैं। 2025 में इस देश में एक और ब्लॉकबस्टर निर्देशक उभरेगा और उसका नाम अयान मुखर्जी होगा’।

जूनियर एनटीआर ने फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ काम करने का अनुभव भी साझा किया। उन्होंने याद किया कि शूटिंग के पहले दिन ऋतिक रोशन ने बाहें फैलाकर और गले लगाकर उनका स्वागत किया। इसके लिए जूनियर एनटीआर ने ऋतिक का शुक्रिया अदा किया।

ऋतिक के अभिनय के साथ-साथ उनके डांस कौशल की भी जूनियर एनटीआर ने तारीफ की। जूनियर एनटीआर ने ऋतिक से कहा, ‘खुले दिल से मेरा स्वागत करने और पहले दिन मुझे खूबसूरती से गले लगाने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। मैं उन पलों को कभी नहीं भूल पाऊंगा’।

ये भी पढ़े : War 2 Trailer : ऋतिक- जूनियर एनटीआर की धमाकेदार भिड़ंत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here