टाइगर श्रॉफ के फैंस को उनकी आगामी फिल्म ‘बागी 4’ का लंबे समय से इंतजार था। आज मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर जारी कर दिया। टीजर में टाइगर बेहद ही आक्रामक अंदाज में हैं और अपने दुश्मनों पर किसी भी प्रकार की दया ना दिखाते हुए उनपर जोरदार हमला कर रहे हैं।
टीजर में अभिनेता को बहुत ही गुस्से में हथियारों से दुश्मनों पर आक्रामक हमला करते देखा जाता है, जो काफी भयानक और रोंगटे खड़े कर देने वाला है। टीजर देखने के बाद नेटिजंस के मन में फिल्म को लेकर बेसब्री और बढ़ गई है।
टीजर में संजय दत्त खलनायक की भूमिका में खतरनाक अंदाज में हैं और टाइगर श्रॉफ से उनकी जबरदस्त भिड़त हो रही है। इसके अलावा सोनम बाजवा के स्क्रीन प्रेजेंस ने ग्लैमर और एक्शन का शानदार तड़का लगाया है, जो दर्शकों को आकर्षित कर रहा है। टीजर में हरनाज संधू भी एक्शन मोड में जबरदस्त अंदाज में दिख रही है।
The most deadliest chapter of the franchise unfolds on 5th Sept 2025! Thank you for the love on the teaser 🔥 #Baaghi4Teaser Out Now https://t.co/QmFLwOaVBg #SajidNadiadwala’s #Baaghi4
Directed by @NimmaAHarshaReleasing in cinemas on 5th Sept 2025 @rajatsaroraa… pic.twitter.com/ttgnkEHxHw
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) August 12, 2025
मशहूर ‘बागी’ फ्रैंचाइजी की चौथी किस्त का निर्देशन ए. हर्ष ने किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित किया गया है। इसमें टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा, संजय दत्त और हरनाज संधू अहम किरदार में हैं। ‘बागी 4’ सितंबर 5 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़े : बागी 4, पहली झलक में दिखा टाइगर श्रॉफ का धांसू अवतार
ये भी पढ़े : टाइगर श्रॉफ के साथ बागी 4 में दिखाई देगी पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा
ये भी पढ़े : Baaghi 4 : विलेन के रूप में इस दिग्गज एक्टर की एंट्री, देखें पोस्टर
ये भी पढ़े : बागी 4 से बॉलीवुड डेब्यू करेगी पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू, बनेगी लेडी रिबेल
ये भी पढ़े : टाइगर श्रॉफ ने पूरी की ‘बागी 4’ की शूटिंग, इस दिन होगी रिलीज
ये भी पढ़े : 5 सितंबर को रिलीज होगी बागी 4, सोनम बाजवा का डांस नंबर होगा खास