लखनऊ : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लखनऊ पूर्वी विधानसभा द्वारा आयोजित ऑपरेशन सिंदूर विजयोत्सव तिरंगा यात्रा आज अद्वितीय उत्साह, जोश और देशभक्ति के माहौल में सम्पन्न हुई।
यह बाइक रैली मिठाई वाले चौराहे से प्रारंभ होकर गोमती नगर के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए हैनीमैन चौराहे पर पहुंची, जहां सम्मानित पार्षदगण, मंडल अध्यक्षगण, मोहल्ला समितियों के प्रतिनिधि, समाजसेवी तथा महिला मोर्चा की पदाधिकारी बड़ी संख्या में एकत्र हुए। यहां से रैली हुसेड़िया चौराहा, पत्रकारपुरम चौराहा होते हुए कैप्टन मनोज पांडे चौराहा पहुंची।
शहीद कैप्टन मनोज पांडे को श्रद्धांजलि
कैप्टन मनोज पांडे चौराहे पर विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने क्रेन पर चढ़कर भव्य माल्यार्पण किया।
लखनऊ पूर्वी विधानसभा द्वारा 15 अगस्त की शाम को ऑपरेशन सिंदूर विजय उत्सव तिरंगा बाइक रैली मिठाई वाले चौराहे से हनुमान चौराहे तक और हैनीमैन चौराहे से हुसेड़िया चौराहा, पत्रकार पुरम चौराहा होते हुए कैप्टन मनोज पांडे चौराहे पहुंची।
पुष्पांजलि के दौरान उपस्थित जनसमूह ने “भारत माता की जय” एवं “वंदे मातरम्” के जयघोष से वातावरण गुंजायमान कर दिया।
इस दौरान मुख्य अतिथि नीरज सिंह ने कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, यह हमारी अस्मिता, हमारी शौर्यगाथा और हमारे बलिदानों का प्रतीक है। हमें इस सम्मान को हमेशा अपने हृदय में जीवित रखना है।
उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति, एकता और अखंडता का जनआंदोलन है। तिरंगा हमारी आन-बान-शान का प्रतीक है, जो हमारे अतीत, वर्तमान और भविष्य का प्रतिबिंब है।
वहीं विधायक ओपी श्रीवास्तव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा “इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना, रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना, लहूँ देकर की है जिसकी हिफाजत हमने, इस तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।”
ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की सोच भले ही शांति की हो, लेकिन हमारे खून में देशभक्ति का जोश और साहस सदैव प्रबल है। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से प्रधानमंत्री के विकसित भारत-2047 के संकल्प को साकार करने का आह्वान किया।
आज समारोह में कारगिल युद्ध के शहीद कैप्टन मनोज कुमार पांडे के भाई मनमोहन पांडे, राइफलमैन सुनील जंग महत की मां एवं बहन सुनीता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मानसिंह आजाद की पुत्रवधू सुमन सिंह, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नरेंद्र दत्त किमोठी की पुत्रवधू चंद्र कल किमोठी को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भाजपा लखनऊ महानगर के विभिन्न वार्डों के लखनऊ महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष सीता नेगी,मंडल अध्यक्ष नरेंद्र देवडी, अभिषेक राय, रीना चौरसिया, सुमित खन्ना, पार्षद अरुण तिवारी, संजय सिंह राठौड़, राजेश सिंह गब्बर, प्रमोद राजन, भृगु नाथ शुक्ला, शैलेंद्र वर्मा, अरुण राय, कौशल शंकर पांडे, हरिश्चंद्र लोधी
भूपेंद्र शर्मा, अशोक उपाध्याय, राम कुमार वर्मा, राकेश मिश्रा, उमेश संनवाल, हरिश्चंद्र लोधी, पार्षद प्रतिनिधि सुनील शंखधर, संदीप पाठक शैलेंद्र राय डब्बू कृष्ण वीर बंटू, कृष्ण वीर बंटू, सूरज जसवानी, दीपक तिवारी समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
समाजसेवी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता व सम्मानित नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जहां सभी ने तिरंगे को सलाम किया और देश सेवा का संकल्प लिया।
ये भी पढ़ें : हर गली में होगी विकास की कहानी – विधायक श्रीवास्तव ने खोले सौगातों के द्वार