यूपी के प्रमोद कुमार बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया महासचिव, अजय सिंह फिर अध्यक्ष

0
163

नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाज़ी में बड़े बदलाव की दस्तक के तौर पर हुए बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) के चुनावों में अजय सिंह को तीसरी बार अध्यक्ष चुन लिया गया, वहीं उत्तर प्रदेश के प्रमोद कुमार महासचिव पद पर निर्वाचित हुए।

इन चुनावों ने भारतीय मुक्केबाज़ी प्रशासन के भविष्य को स्पष्ट कर दिया है और एक मज़बूत नेतृत्व टीम को कमान मिल गई है। अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में अजय सिंह ने जबरदस्त जीत दर्ज की। उन्होंने 66 में से 40 वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी जसलाल प्रधान को 26 वोट मिले।

यह परिणाम राज्य संघों के भरोसे और उनके नेतृत्व में भारतीय मुक्केबाज़ी की उपलब्धियों पर मुहर है। वहीं महासचिव पद के लिए हुए चुनावों में यूपी बाक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद कुमार ने कड़े मुकाबले में जीत हासिल की जिन्होंने पूर्व कोषाध्यक्ष दिग्विजय सिंह को 36-30 से हराया।

प्रमोद कुमार घरेलू राष्ट्रीय चैंपियनशिप के सुचारू आयोजन के लिए जाने जाते हैं। वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए हुए त्रिकोणीय मुकाबले में पोन बास्करन को 28 वोट मिले और उन्होंने अनिल कुमार बोहीदार तथा आर. गोपू को पछाड़ते हुए जीत हासिल की।

जीत के बाद अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि मैं वर्ल्ड बॉक्सिंग से आए ऑब्जर्वर और बीएफआई अंतरिम समिति के चेयरपर्सन फ़ैरुज़ मोहम्मद को निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए धन्यवाद देता हूँ।

साथ ही सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देता हूँ। अब हमारा एकमात्र लक्ष्य आने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप में भारतीय मुक्केबाज़ों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तैयार करना और देश के लिए मेडल लाना है।”

उन्होंने आगे कहा कि मेरी पहली प्रतिबद्धता जमीनी स्तर पर कार्यक्रमों को और मज़बूत करने, जूनियर और युवा खिलाड़ियों को सशक्त बनाने और भारत की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को और आगे ले जाने की है।

अजय सिंह के नेतृत्व में बीएफआई ने हाल के वर्षों में मुश्किल दौर से उबरते हुए राष्ट्रीय चैंपियनशिप के समय पर आयोजन सुनिश्चित किए और खिलाड़ियों को निरंतर अवसर दिए।

इसी दौरान भारत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कीं। अब अंतरिम समिति का कार्यकाल समाप्त होने के बाद नवनिर्वाचित पूर्ण नेतृत्व टीम मुक्केबाज़ी को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें : PKL 12: नई जर्सी के साथ मैदान में उतरेंगे यूपी योद्धाज़, सुमित होंगे कप्तान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here