अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बने विधायक ओपी श्रीवास्तव

0
84

लखनऊ। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने लखनऊ पूर्वी विधानसभा के विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव को राष्ट्रीय संगठन मंत्री (कार्यकाल 2024-2028) नियुक्त किया है।

यह निर्णय महासभा की भोपाल में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र नाथ सिंह, राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष विश्वास कैलाश सारंग (कैबिनेट मंत्री, मध्यप्रदेश) और राष्ट्रीय महामंत्री अजय श्रीवास्तव ‘नीलू’ की सहमति रही।

नियुक्ति पत्र में उल्लेख किया गया कि विधायक श्रीवास्तव अपने अनुभव और संगठनात्मक क्षमता से महासभा के कार्यों को नई दिशा देंगे। उनसे अपेक्षा की गई है कि वे सदस्यता अभियान, परिचय सम्मेलन, सांस्कृतिक आयोजन और समाजहित के कार्यक्रमों में सक्रिय योगदान देंगे।

नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विधायक श्रीवास्तव ने कहा कि “यह केवल एक पद नहीं, बल्कि समाज, संगठन और राष्ट्र सेवा का संकल्प है। मैं तन-मन-धन से निष्ठा और समर्पण भाव के साथ महासभा के प्रत्येक कार्य में अपनी पूरी भूमिका निभाऊँगा। महासभा द्वारा जताए गए विश्वास पर मैं सदैव खरा उतरने का प्रयास करूंगा।”

इस नियुक्ति से कायस्थ समाज में उत्साह का माहौल है। प्रदेश, नगर एवं विभिन्न चित्रांश सभाओं के पदाधिकारियों ने विधायक श्रीवास्तव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

बधाई देने वालों में कायस्थ समाज के प्रदेश अध्यक्ष शेखर कुमार, चित्रगुप्त परिवार, गोमती नगर के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, चित्रांश सभा, विक्रम नगर सूर्य नगर के अध्यक्ष मुनेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, चित्रांश सभा, आरडीएसओ के महामंत्री अवधेश श्रीवास्तव, चित्रगुप्त सभा, इन्दिरा नगर के महामंत्री शशिकांत श्रीवास्तव शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : शंकरपुरवा वार्ड-2 में सीवर और पेयजल की समस्या से मिलेगी राहत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here