लखनऊ : एनसीसी बास्केटबॉल चयन परीक्षण का सफल आयोजन 19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी लखनऊ द्वारा कमांडिंग ऑफिसर कर्नल (डॉ.) दिनेश कुमार पाठक के सक्षम नेतृत्व और मार्गदर्शन में किया गया।
इस आयोजन में लखनऊ की 19, 20, 63, 64 और 67 एनसीसी बटालियनों से आए विभिन्न महाविद्यालयों के सीनियर एवं जूनियर विंग के कैडेटों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यह परीक्षण सेंट एग्नेस लोरेटो डे स्कूल लखनऊ में आयोजित किए गए, जिसने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी खेल-कौशल और अनुशासन प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया।
चयनित कैडेट करेंगे लखनऊ ग्रुप एनसीसी का प्रतिनिधित्व
पूरे चयन प्रक्रिया का संचालन और प्रबंधन लेफ्टिनेंट (डॉ.) सरिता सिंह और आरसी केरोबिन द्वारा सावधानीपूर्वक एवं निष्पक्षता से किया गया। इस अवसर पर हवलदार रुद्र साहू, सुश्री शालिनी, जीसीआई और सी.टी.ओ. भाव्या सिंह भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।
चयनित कैडेट अब आगामी बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं में लखनऊ ग्रुप एनसीसी का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो एन. एनसीसी द्वारा विकसित टीमवर्क, समर्पण और उत्कृष्टता की भावना को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें : यूपी एनसीसी निदेशालय उपविजेता, कैडेट निकिता ने दिलाया स्वर्ण
ये भी पढ़ें : साहसिक मिशन: भारतीय सेना का दल चढ़ेगा 7045 मीटर ऊँचे माउंट मुकुट पर
ये भी पढ़ें : हौसले की ऊँचाइयों पर जीता जज़्बा – सूर्या स्पीति चैलेंज में हेत राम व तेनज़िन डोल्मा बने हीरो