आलिया-शरवरी का जबरदस्त डांस फेस-ऑफ, अल्फा का शूट पूरा

0
296
साभार : गूगल

बहुप्रतीक्षित फिल्म अल्फा का शूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट और शरवरी वाघ ने पूरा कर लिया है। इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए दोनों ने सेट पर मौजूद क्रू और फैंस के साथ एक जोरदार डांस फेस-ऑफ़ किया।

बताया जा रहा है कि यह डांस मुकाबला न सिर्फ फिल्म का अहम हिस्सा है, बल्कि दर्शकों के लिए भी एक बड़ा सरप्राइज साबित होने वाला है। इस खास सीक्वेंस को फिल्म के आखिरी चरण में बड़े ही भव्य अंदाज में शूट किया गया है।

इस सीन के लिए दोनों कलाकारों के लिए अलग-अलग सिंगर्स की आवाज़ों का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसकी प्रस्तुति और भी दमदार हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म का फाइनल कट 31 अगस्त तक डायरेक्टर को सौंप दिया जाएगा।

निर्देशक शिव रवैल इन दिनों फिल्म के साउंड डिज़ाइन और बैकग्राउंड स्कोर पर काम करवा रहे हैं। साथ ही, एक्शन सीन्स को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए उनमें कुछ बड़े बदलाव भी किए जा रहे हैं। यानी दर्शकों को अल्फा में एक धमाकेदार एक्शन और म्यूजिक का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।

फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ के अलावा कई बड़े सितारे भी नजर आएंगे, जिनमें अनिल कपूर, बॉबी देओल, और सुपरस्टार ऋतिक रोशन भी हैं। ऋतिक रोशन फिल्म में अपने चर्चित जासूस किरदार कबीर धालीवाल की एक झलक दिखाएंगे।

आलिया भट्ट ने इस फिल्म के लिए जबरदस्त मेहनत की है। उन्होंने करीब चार महीने की ट्रेनिंग ली, जिसमें फिजिकल फिटनेस, मार्शल आर्ट्स और स्टंट पर खास फोकस किया गया। वह फिल्म में एक सुपर एजेंट के किरदार में नजर आएंगी, जो पहले से बिलकुल अलग और नया रूप होगा।

उनके किरदार के लिए खास लुक डिज़ाइन किया गया है, ताकि वह पर्दे पर निर्दयी और ताकतवर नजर आएं। फिल्म में उनके 5-6 बड़े एक्शन सीन्स होंगे, जिन्हें उन्होंने खुद परफॉर्म किया है।

हाल ही में एक मीट-एंड-ग्रीट इवेंट में जब एक फैन ने आलिया से पूछा कि वह एक दिन के लिए किसी और का किरदार निभाना चाहेंगी, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा – “सबसे अच्छा हमेशा अगला होता है।” इस जवाब को उनके अल्फा वाले किरदार की ओर इशारा माना जा रहा है।

बता दें, आलिया ने 5 जुलाई से इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। शरवरी वाघ भी फिल्म में एक बेहद दमदार किरदार निभा रही हैं। आलिया के साथ उनके कई इंटेंस सीन्स होंगे।

डांस फेस-ऑफ़ के अलावा शरवरी की परफॉर्मेंस को लेकर भी काफी उम्मीदें हैं। यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है, जिसमें उनकी एक्टिंग का नया अंदाज़ देखने को मिलेगा।

फिल्म का बड़ा हिस्सा कश्मीर की खूबसूरत वादियों में शूट हुआ है, जो एक्शन और ड्रामा सीन्स को और भी खूबसूरत और भव्य बनाने में मदद करेगा। अल्फा दर्शकों के लिए एक हाई-ऑक्टेन एक्शन, इमोशन और संगीत से भरपूर अनुभव लेकर आ रही है।

ये भी पढ़े : बागी 4 में भिड़ेंगे टाइगर- संजय दत्त, देखें हरनाज- सोनम का एक्शन अवतार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here