दिव्याटी.एस. ने 25 मीटर पिस्टल में फाइनल के लिए बनाई मजबूत दावेदारी

0
72

नई दिल्ली : भारत के सम्राट राणा आईएसएसएफ वर्ल्ड कप राइफल/पिस्टल के दूसरे दिन निंगबो ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर, निंगबो, चीन में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल (एपीएम) स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से बेहद करीब रह गए।

वह केवल ‘इनर 10s’ की गिनती पर फाइनल से चूक गए। वहीं, महिला 25 मीटर पिस्टल (एसपीडब्ल्यू) प्रिसिजनस्टेज में दिव्याटी.एस. ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष आठ में अपनी जगह बनाए रखी और कल (11 सितंबर, 2025) होने वाले रैपिड-फायर स्टेज के बाद फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदारी कायम रखी।

सम्राट राणा ‘इनर 10s’ के आधार पर फाइनल से चूके

आईएसएसएफ वर्ल्ड कप राइफल/पिस्टल निंगबो के सभी फाइनल आप आईएसएसएफ यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं।

एपीएम क्वालिफिकेशन में राणा ने कुल 582-20x का स्कोर किया। उनके सीरीज स्कोर 96, 98, 92, 95, 99 और 97 रहे, जिसके साथ वह 10वें स्थान पर रहे।

उन्होंने फाइनल में जगह बनाने से इसलिए चूक गए क्योंकि उनके ‘इनर 10s’ ईरान के वाहिद गोलखंदन से पांच कम थे। गोलखंदन ने 582-25x के साथ आठवां स्थान हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया।

अन्य भारतीयों में अमित शर्मा ने 576-18x (97, 96, 97, 93, 98, 95) के साथ 28वां स्थान पाया, जबकि निशांत रावत 568-11x (97, 97, 95, 91, 92, 96) के साथ 42वें स्थान पर रहे।

एपीएम फाइनल में स्वर्ण पदक मौजूदा एशियाई चैंपियन चीन के काईहु ने जीता, जो 2025 में अपने शानदार फॉर्म को जारी रखे हुए हैं। उन्होंने 242.3 का स्कोर किया और इस साल का अपना पांचवां सीनियर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

इससे पहले उन्होंने सभी वर्ल्डकप और एशियाई चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीते थे। उनके हम वतन चांगजीयू 241.5 के स्कोर के साथ रजत पदक विजेता रहे, जबकि स्विट्जरलैंड के जैसन सोलारी ने 220.4 के साथ कांस्य पदक हासिल किया।

एसपीडब्ल्यू (प्रिसिजनस्टेज) क्वालिफिकेशन में दिव्याटी.एस. ने शानदार 291-14x (97, 94, 100) का स्कोर करते हुए सातवां स्थान हासिल किया। वह फाइनल के लिए प्रबल दावेदारी में बनी हुई हैं। उनके आगे कोरिया की येजिन ओह 291-15x के साथ हैं, जबकि चीन की कियान शुनयाओ 298-11x के साथ शीर्ष पर हैं।

अन्य भारतीयों में अभिद्न्या अशोक पाटिल ने 288-7x (96, 96, 96) का स्कोर कर 19वां स्थान हासिल किया, जबकि ओलंपियन राही सरनोबत 286-8x (95, 93, 98) के साथ 26वें स्थान पर रहीं। दिव्या और अन्य खिलाड़ी कल सुबह भारतीय समयनुसार 7 बजे पर रैपिड-फायर स्टेज में उतरेंगे।

इसके बाद शीर्ष आठ खिलाड़ी भारतीय समयानुसार 9:15 बजे होने वाले फाइनल में प्रवेश करेंगे। प्रतियोगिता के तीसरे दिन भारत के उमाम हेशमड्देनीनी, दिव्यांश सिंह पंवार और नीरज कुमार पुरुषों की 10 मीटर एयरराइफल (एआरएम) स्पर्धा में उतरेंगे।

क्वालिफिकेशन सुबह 7:15 बजे आईएसटी से शुरू होगा और फाइनल दोपहर भारतीय समयानुसार 12 बजे खेला जाएगा।

एआरएम स्पर्धा में मुकाबला बेहद कड़ा होगा क्योंकि इसमें मौजूदा ओलंपिक चैंपियन चीन के शेंगलिहाओ, स्वीडन के पेरिस ओलंपिक रजत पदक विजेता विक्टर लिंडग्रेन,

हंगरी के वर्ल्ड नंबर 2 इस्तवानपेनी, न्यूट्रल के वर्ल्ड नंबर 3 इलिया मार्सोव और नॉर्वे के वर्ल्डनंबर 4 जॉन-हर्मनहेग जैसे सितारे शामिल होंगे। साथ ही चीन के एशियाई चैंपियनशिप रजत और कांस्य पदक विजेतालुडिंग के और कोरिया के हाजुनपार्क भी दावेदारी में होंगे।

ये भी पढ़ें : भारत की राइफल और पिस्टल मिश्रित टीमें निंग्बो में पदक से चूकीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here