बारिश बनी विलेन, भारत ए–ऑस्ट्रेलिया ए अनऑफिशियल टेस्ट ड्रॉ

0
157

लखनऊ। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को खत्म हुए भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहले अनऑफिशियल टेस्ट में नतीजा नहीं निकल सका।

चार दिन चले इस मुकाबले में बल्लेबाजों का बोलबाला रहा और गेंदबाज पूरे मैच में संघर्ष करते नजर आए। जब रोमांच चरम पर था, तभी तेज बारिश ने कहानी अधूरी छोड़ दी और मैच ड्रॉ पर समाप्त करना पड़ा।

बल्लेबाजों का दबदबा, पडिक्कल के शतक ने खींचा ध्यान

ऑस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी में 532 रन ठोककर दबदबा बनाया। लेकिन जवाब में भारत ए ने भी मजबूती से खेलते हुए 531 रन बनाकर मैच को बराबरी पर ला दिया। पारी के अंत तक टीम सिर्फ दो रन पीछे थी और आठवां विकेट गिरने से पहले ही कप्तान ने पारी घोषित कर दी। इसी बीच बारिश ने मैच पर पानी फेर दिया।

रन बरसे, विकेट कम गिरे

भारत ए के युवा स्टार देवदत्त पडिक्कल ने चौथे नंबर पर आकर 150 रनों की नायाब पारी खेली। उनकी पारी में धैर्य, फिटनेस और क्लास सब झलके। 281 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 14 चौके और एक छक्का लगाया। यही नहीं, उन्होंने 64 रन दौड़कर जुटाए। इस पारी ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का हकदार बना दिया।

बराबरी पर छूटा मुकाबला

भारत ए की पारी खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ए ने दूसरी पारी में 16 ओवर खेलकर बिना विकेट गंवाए 56 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज कोंस्टास (27) और केलवे (24) नाबाद लौटे। इसके बाद दोनों कप्तानों ने हाथ मिलाकर मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया।

आगरा से भारतीय टीम तक का सफर प्रेरणा है : ध्रुव जुरेल

भारत ए के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भी शानदार शतक जमाकर अपनी क्षमता साबित की। मैच के बाद उन्होंने कहा कि मैं आगरा जैसे छोटे शहर से आता हूं, जहां मैंने सीमेंट की पिचों पर खेलना शुरू किया था। आज भारतीय टीम का हिस्सा बनना न सिर्फ मेरे लिए बल्कि आगरा के युवाओं के लिए भी प्रेरणा है।

उन्होंने इकाना स्टेडियम की लाल मिट्टी की पिच पर भी बात की और कहा कि यह पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल रही, इसी कारण किसी भी टीम की एक पारी में 10 विकेट नहीं गिर सके। अगर मुकाबला पांच दिन का होता, तो नतीजा जरूर निकल सकता था।

बारिश ने तालमेल बिगाड़ा, लेकिन सीरीज में मिलेगी सीख : टिम पेन

ऑस्ट्रेलिया ए के हेड कोच और पूर्व कप्तान टिम पेन ने भी इस मुकाबले को उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि बारिश के चलते खेल में कई बार व्यवधान पड़ा, लेकिन हमें इस मैच से कई अहम जानकारियां मिली हैं। हमारी टीम ने सकारात्मक बल्लेबाजी की और हमें विश्वास है कि अगले मैच में प्रदर्शन और बेहतर होगा।

ये भी पढ़ें : देवदत्त-जुरेल की साझेदारी, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए की जोरदार वापसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here