जयपुर। सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के 40वें मुकाबले में यू मुंबा के खिलाफ पुणेरी पल्टन के रेडर नहीं चले लेकिन डिफेंस ने अपनी भूमिका के साथ न्याय करते हुए अपनी टीम को 40-22 के अंतर से जीत दिला दी।
पल्टन की आठ मैचों में यह सातवीं जीत है और इसके साथ वह स्कोर डिफरेंस के आधार पर अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंच गई है। पल्टन के डिफेंस ने 6 के मुकाबले 20 अंक लिए और सात मैचो में मुंबा को तीसरी हार को मजबूर किया। इसमें पांच सुपर टैकल शामिल हैं।
रेडिंग की बात की जाए तो पल्टन के लिए अंतिम समय में सुपर रेड लगाने वाले स्टुअर्ट सिंह (8) सबसे सफल खिलाड़ी रहे। मुंबा के लिए छह अंक के साथ जफरदानेश सबसे सफल खिलाड़ी रहे। पल्टन के लिए गुरदीप ने हाई-5 लगाया।
पल्टन को डिफेंडरों ने 2-0 की लीड दिलाई और फिर सचिन ने विजय को बाहर कर स्कोर 3-0 कर दिया। इसके बाद पंकज ने रिंकू को आउट कर मुंबा को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया लेकिन जफर ने गुरदीप को आउट कर न सिर्फ मुंबा का खाता खोला बल्कि सुपर टैकल सिचुएशन से बाहर कर दिया।
फिर जफर ने सचिन का शिकार कर लिया। 10 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 5-5 था लेकिन पल्टन के लिए सुपर टैकल आन था। ब्रेक के बाद अनिल ने विशाल का शिकार कर मुंबा को लीड दिला दी। दो के डिफेंस में गुरदीप और अबिनेश ने जफर को सुपर टैकल कर पल्टन को दो अंक की लीड दिला दी।
फिर सचिन ने एक अंक लेकर पल्टन को रिवाइव करा लिया। लेकिन जफर के दो अंक की रेड ने मुंबा को पल्टन के काफी करीब ला दिया। स्कोर 9-10 हो चुका था और पल्टन पर आलआउट का खतरा था। दो के डिफेंस मे अबिनेश ने अनिल को लपक दूसरा सुपरे टैकल के साथ फासला 4 का कर दिया।
सुपर टैकल की स्थिति में जफर लाबी में गए लेकिन असलम भी सेल्फ आउट हो गए। पल्टन को दो और मुंबा को एक अंक मिला। हाफटाइम तक स्कोर 15-10 से पल्टन के हक में था लेकिन उसके लिए सुपर टैकल आन था।
विशाल ने अनिल को सुपर टैकल कर फिर दो अंक ले लिए। पल्टन यही नहीं रुके और चौथे सुपर टैकल के साथ स्कोर 19-11 कर दिया। इसके बाद मुंबा ने पांच और पल्टन ने चार अंक लिए। 30 मिनट की समाप्ति तक पल्टन 23-15 से आगे थे।
ब्रेक के बाद लगातार दो अंक लेकर संदीप पल्टन को फिर सुपर टैकल की स्थिति में लाए। इस बीच असलम ने 33 मिनट बाद रेड में खाता खोल स्कोर 25-17 कर दिया।
फिर संदीप को सुपर टैकल कर पल्टन ने फासला 10 का कर दिया। इस बीच मुंबा को सुपर टैकल की स्थिति में लाने के बाद पल्टन उसे आलआउट की ओर ले गए और फिर इसे अंजाम देकर 35-21 की लीड के साथ अपनी जीत पक्की कर ली।
ये भी पढ़ें : प्रो कबड्डी लीग 12: यूपी योद्धाज ने दी कड़ी टक्कर, फिर भी बंगाल से 37-41 से हारे












