दो मेगा प्रोजेक्ट्स से बाहर हुईं दीपिका, अब शाहरुख संग ‘किंग’ में नज़र आएंगी

0
434
दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण शाहरुख खान के साथ ‘किंग’ के शूट शुरू करने पर सोशल मीडिया पर दिल को छू जाने वाली एक पोस्ट लिखी।

दीपिका और शाहरुख की यह छठी फिल्म होगी। इससे पहले उन्होंने ‘ओम शांति ओम’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू इयर’, ‘पठान’ और ‘जवान’ में साथ काम किया था। एक्ट्रेस ने एक अहम सीख देने के लिए शाहरुख का आभार जताया और कहा कि उन्होंने अपने हर फैसले में इस बात को लागू किया।

दीपिका ने शाहरुख का हाथ पकड़े हुए एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा करके लिखा, ’18 साल पहले, ओम शांति ओम की शूटिंग के दौरान उन्होंने मुझे जो पहला सबक सिखाया, वह यह था कि किसी फिल्म को बनाने का अनुभव और आप जिन लोगों के साथ उसे बनाते हैं, वे उसकी सफलता से कहीं ज्यादा मायने रखते हैं।

दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)

मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं और तब से मैंने अपने हर फैसले में उस सीख को लागू किया है। और शायद यही वजह है कि हम साथ में अपनी छठी फिल्म बना रहे हैं।’ इसी के साथ उन्होंने शाहरुख को टैग कर #king #day1 जैसे शब्दों को हैशटैग किया है।

ये भी पढ़े : ‘King’ : शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण फिर साथ, पर्दे पर मचेगा धमाल

ये भी पढ़े : ‘कल्कि 2898 एडी’ का सीक्वल बिना दीपिका के, जानिए क्या है वजह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here