पीएसपीबी की जीत से शुरुआत, इन्कम टैक्स को 4-2 से दी शिकस्त

0
139

लखनऊ। पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) ने 43वीं अखिल भारतीय केडी सिंह ‘बाबू’ स्मारक आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में इन्कम टैक्स, अहमदाबाद के खिलाफ 4-2 से जीत दर्ज की।

गोमतीनगर विजयंत खंड स्थित पद्मश्री मोहम्मद शाहिद स्टेडियम में खेले जा रही प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने किया।

43वीं अखिल भारतीय केडी सिंह ‘बाबू’ स्मारक आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष हॉकी प्रतियोगिता

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन के खेल सचिव सुहास एलवाई, उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक व यूपी हॉकी के अध्यक्ष डॉ. आरपी सिंह, यूपी हॉकी के महासचिव रजनीश मिश्रा, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मुकुल शाह, ओलंपियन देवेंद्र चौहान, अजीत ठाकुर एवं सैय्यद अली, लखनऊ हॉकी के सचिव अविनाश श्रीवास्तव, लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अतुल सिन्हा ओर अन्य मौजूद थे।

पहले मैच में पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) ने इन्कम इनकम टैक्स, अहमदाबाद को 4 – 2 से शिकस्त दी। पेट्रोलियम टीम ने जोरदार शुरुआत की।

तलविंदर सिंह (13’) और हरजीत सिंह (27’) ने शानदार फील्ड गोल किए। गुरजिंदर सिंह ने 40वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर से मनदीप अंतिल ने 48वें मिनट में बढ़त और मजबूत की।

इन्कम टैक्स इनकम टैक्स की ओर से सुराज बिजवार्ड और और वचन कलप्पा ने गोल दागे। दूसरा मैच सीटीसी मुंबई बनाम बनाम पंजाब एंड सिंध बैंक (पीएसबी) के बीच कड़े संघर्ष के बाद मैच ड्रा रहा।

तेजस चव्हाण ने सीटीसी के लिए 22वें मिनट में मैदानी गोल कर बढ़त दिलाई। फिर पंजाब एंड सिंध बैंक ने 30वें मिनट में शाहिद ठाकुर ने बराबरी का गोल दागा।

ये भी पढ़ें : पीकेएल 12 : लगातार तीन हार के बाद तेलुगू टाइटंस की जोरदार वापसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here