भारत ने की दमदार वापसी, एयर राइफल मिक्स्ड टीम में जीता स्वर्ण

0
78

नई दिल्ली : आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन नई दिल्ली के अंतिम से पहले दिन जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। भारत की ईशा अनिलटक्साले और हिमांशु ने शानदार वापसी करते हुए अपने ही देशवासियों शंभवीएस. क्षीरसागर और नारायण प्रणव को हराकर 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम का स्वर्ण जीता।

वहीं, क्रोएशिया के 20 वर्षीय टोनीगुडेल्ज और चेकिया की लिया कुसेरोवाने ट्रैप स्पर्धाओं में प्रभावशाली जीत दर्ज करते हुए अपनी-अपनी टीमों को टूर्नामेंट का पहला स्वर्ण पदक दिलाया।

आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप : 7 स्वर्ण, 9 रजत, 7 कांस्य के साथ भारत नंबर-1

भारत के विनय प्रताप सिंह चंद्रावत ने पुरुषों के ट्रैप फाइनल में कांस्य पदक जीतकर मेजबानों की झोली में कुल 23 पदक (7 स्वर्ण, 9 रजत और 7 कांस्य) सुनिश्चित किए और पदक तालिका में भारत को शीर्ष पर बनाए रखा।

आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन नई दिल्ली 2025 के सभी फाइनल्स आप आईएसएसएफ यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं।

10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम के ऑल-इंडिया स्वर्ण मुकाबले में ईशा और हिमांशु ने 17–15 से शंभवी और नारायण को मात दी। एक समय पर 15–9 से पिछड़ने के बावजूद, उन्होंने लगातार चार सीरीज़ जीतकर रोमांचक वापसी की और खिताब पर कब्जा जमाया।

दोनों टीमों ने उच्चस्तर की शूटिंग का प्रदर्शन किया—शंभवी ने दो परफेक्ट 10.9 और ईशानेएक 10.9 लगाया। मुकाबले में कुल 64 में से सिर्फ पाँच शॉट 10 से नीचे गए।

कांस्य पदक व्यक्तिगत तटस्थ एथलीट्सवरवाराकार्डाकोवा और कामिलनुरियाख्मेतोवकोमिला, जिन्होंने अपने ही हमवतन मारिया क्रुगलोवा और तिमोफेईअलेनिकव को 17–9 से हराया।

महिला ट्रैप जूनियर खिताब चेकिया की लियाकुसेरोवा ने 41 हिट्स के साथ जीता, जिससे उनके देश को प्रतियोगिता का पहला पदक मिला। इटली की सोफिया गोरी 37 के साथ रजत पर रहीं, जबकि एआईएन की क्सेनियासमोफालोवा ने 30 के साथ कांस्य जीता।

क्वालिफिकेशन में, कुसेरोवा और अमेरिका की लुसीमायर्स ने शूट-ऑफ जीतकर फाइनल में जगह बनाई, जबकि भारत की साबीरा हारिस 112 हिट्स के बावजूद सातवें स्थान पर रहीं।

पुरुषों के ट्रैप जूनियर फाइनल में क्रोएशिया के  20 वर्षीय टोनी गुडेल्ज ने 44 टारगेट्स मारकर शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को पहला स्वर्ण दिलाया। स्पेन के इसाकहर्नांदेज़, जिन्होंने क्वालिफिकेशन में 120+6 के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था, 41 के साथ रजत पर रहे।

भारत के विनय प्रताप सिंह चंद्रावत ने 34 के साथ कांस्य जीता, जबकि साथी अर्जुन 29 पर चौथे स्थान पर रहे। स्पेन के डेनियल फर्नांदेज़डीविसेंटे और अमेरिका के टोनी मे ओला क्रमशः 24 और 18 हिट्स के साथ फाइनललाइन-अप को पूरा किया।

पिस्टल में, महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल प्रिसीजनस्टेजमें भारत की तेजस्वनी ने 288-9x स्कोर के साथ बढ़त बनाई। इटली की अलेस्सांद्राफैत (287-8x) और एआईएन की विक्टोरिया खोलोडनाया (286-8x) उनके पीछे रहीं।

भारत की नाम्या कपूर (284-4x) चौथे, अलेक्सांद्रातिखोनोवा (283-9x) पाँचवें और रिया शिरीषठट्टे (281-6x) छठे स्थान पर रहीं। रैपिड फायर स्टेजकल खेला जाएगा, जिसके बाद शीर्ष छह खिलाड़ी फाइनल में पहुंचेंगे।

पुरुषों की 25 मीटर पिस्टल (गैर-ओलंपिकइवेंट) प्रिसीजन स्टेज में भारत के राघव वर्मा ने 290-4x के साथ बढ़त बनाई। उनके पीछे साथी मुकेश ने लावली (289-9x) रहे। एआईएन के जॉर्जीतारासोव 285-5x के साथ तीसरे स्थान पर रहे। कल सुबह रैपिड फायर स्टेज के बाद संयुक्त स्कोर से पदक तय होंगे।

भारत 23 पदकों (7 स्वर्ण, 9 रजत, 7 कांस्य) के साथ तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। एआईएन नौ पदकों (4 स्वर्ण, 2 रजत, 4 कांस्य) के साथ दूसरे और इटली दो स्वर्ण और दो रजत के साथ तीसरे स्थान पर है। क्रोएशिया और चेकिया के स्वर्ण जीतने के साथ अब पाँच देश पदक तालिका में स्वर्ण जीत चुके हैं।

ये भी पढ़ें : आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप : भारतीय शूटरों का दबदबा, महिला एयर राइफल में क्लीन स्वीप

सातवें दिन का कार्यक्रम

प्रतियोगिता के अंतिम दिन, बुधवार, 1 अक्टूबर 2025 को दो फाइनल खेले जाएंगे। सुबह 11:15 बजे महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल जूनियर फाइनल होगा, इसके बाद दोपहर 2:30 बजे ट्रैप मिक्स्ड टीम जूनियर फाइनल होगा।

दिन की शुरुआत सुबह 9:00 बजे ट्रैप मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन (75 टारगेट्स) से होगी। पुरुषों और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल जूनियर प्रतियोगिता का रैपिड फायर स्टेज भी सुबह 9:15 बजे से शुरू होगा। पुरुषों की 25 मीटर पिस्टल जूनियर स्पर्धा में पदक प्रिसीजन और रैपिड फायर दोनों चरणों के संयुक्त स्कोर के आधार पर तय होंगे।

अन्य भारतीय प्रदर्शन (दिन 6):
  • महिला ट्रैप क्वालिफिकेशन
  • साबीरा हारिस 112 [+1] (7वां), तनिष्का सेंथिल कुमार 111 (8वां), अद्याक ट्याल 111 (9वां), श्रेेष्ठा सिसोदिया 106 (15वां), भाव्या त्रिपाठी 104 (17वां)
  • पुरुष ट्रैप क्वालिफिकेशन
  • आर्यवंश त्यागी 116 (13वां), उदव सिंह राठौर 115 (17वां), अमन चौहान 109 (30वां)
  • 25 मीटर पिस्टल महिला जूनियर क्वालिफिकेशन – प्रिसीजन
  • दिवांशी 281-5x (7वां), पायल कुलदीप खत्री 275-7x (12वां)
  • 25 मीटर पिस्टल पुरुष जूनियर – प्रिसीजन
  • समीर 284-7x (4वां), साहिल चौधरी 282-7x (5वां), सोमिल चौधरी 281-5x (6वां)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here